उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी माफिया अतीक अहमद की बेटे असद अहमद को यूपी एसटीएफ ने झांसी में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया। इसको लेकर अब सियासी प्रतिक्रियाएं भी आना शुरू हो गई हैं। एक तरफ यूपी सरकार के मंत्री इसको लेकर एसटीएफ को बधाई दे रहे हैं तो वहीं कुछ सपा नेताओं ने इस पर सवाल उठाया है।

सपा नेता ने किया ऐसा ट्वीट

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अमिक जमई ने अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर के बाद अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कमेंट किया। उन्होंने लिखा, ‘एनकाउंटर न्याय नहीं होता।’ सपा नेता के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल करते हुए कई तरह के सवाल करने लगे। कुछ लोगों ने कहा कि दूसरों पर परिवार बिगाड़ने वाले लोगों पर आप मेहरबान क्यों हैं?

सोशल मीडिया यूजर्स ने किए ऐसे सवाल

@abbasmehdi110 नाम के एक यूजर ने लिखा- इसी न्याय की मांग आपके नेताजी ने विधानसभा में मुख्यमंत्री जी से की थी। अपने नेता पर ही आप सवाल उठा रहे हैं। @Kusumakar_Ratn नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि अगर यही घटना खुद के परिवार के साथ होती तो ‘मुसलमान असुरक्षित है’ बोलकर तुरंत पाकिस्तान का टिकट कटवा लेते चचा। @brand_shweta नाम की एक यूजर ने कहा- आपको ज्यादा तकलीफ हो रही है?

@oyeluck नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि अभी से ही रोने लगे, ये तो झांकी है…अभी अतीक अहमद बाकी है। @IndAshish99 नाम के एक यूजर ने कहा कि मातम मनाने के और भी मौके मिलते रहेंगे। @KeshavStrong नाम के एक यूजर लिखते हैं- एनकाउंटर न्याय तो नहीं होता लेकिन न्याय के भवन की नींव जरूर होता हैं। @SunilKu30809806 नाम के एक यूजर ने पूछा,’आप का दुःख समझ सकते हैं लेकिन जब इन हत्यारों ने वकील उमेश पाल और दो पुलिस वालों की हत्या की थी तब आप कहां थे?’

जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले अतीक अहमद के एनकाउंटर को लेकर हो रही चर्चा पर अमिक जमई ने कहा था कि योगी सरकार मे प्रत्येक 6 घंटे में एक हत्या हो रही है। ऐसे में वे कितने एनकाउंटर करेंगे? इसके साथ उन्होंने सवाल यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा था,’ योगी सरकार में केवल ब्राह्मण, बैकवर्ड और मुसलमानों का ही एनकाउंटर किया जा रहा है।’