पूर्व सांसद व माफिया अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है। गुजरात से मध्यप्रदेश और राजस्थान के रास्ते अब अतीक अहमद का काफिला उत्तर प्रदेश के बॉर्डर में प्रवेश कर चुका है। इस बीच गाड़ी को कई जगह रोका गया। अतीक अहमद का काफिला एक जगह रुका हुआ था, इस दौरान पत्रकारों ने अतीक अहमद से डर को लेकर सवाल किया तो वह गुस्से में नजर आया।
अतीक अहमद से पत्रकारों ने किया सवाल
मध्य प्रदेश स्थित शिवपुरी पहुंचने से पहले अतीक अहमद का काफिला रोका गया था। बाथरूम जाने के लिए गाड़ी के नीचे उतरे अतीक अहमद को देखते ही मीडियाकर्मियों ने घेर लिया। इस बीच पत्रकारों ने माफिया से गाड़ी पलटने को लेकर सवाल किया तो वह गुस्से में और बेखौफ नजर आया। उसने गाड़ी से उतरते हुए कहा कि काहे बात का डर। अतीक अहमद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग कई तरह की प्रतिक्रिया देने लगे।
अतीक अहमद के वायरल वीडियो पर लोगों के रिएक्शन
@DrAnuraagYadav नाम के एक ट्विटर हैंडल से वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया- भाई जब पहले ही मंत्री को पैसा दे चुका है, तो डर काहे का सही बोल रहा है। मीडिया फालतू में पेट्रोल फूंक रही है, कुछ नहीं मिलने वाला, अतीक को भाजपा निर्दलीय चुनाव लड़ाएगी फूलपुर से। @MamtaTripathi80 नाम के एक यूजर ने कहा,’“डर काहे का” कल से डर हुआ माफिया अतीक़ आज लगता है, कोल्डड्रिंक पी लिया है, डर के आगे जीत है। @rawat_dharmraj नाम के एक यूजर लिखते हैं कि न्यायालय व योगी सरकार से तो नहीं बल्कि मीडिया से जरूर डर होगा माफिया अतीक।
@ranvijaylive नाम के एक यूजर कमेंट करते हैं कि एक आदमी कह रहा है- ‘काहे का डर?’ इससे बड़ा सबूत क्या होगा- भय मुक्त, अपराध मुक्त प्रदेश का। मीडिया चाहे तो इस एंगल पर खबर चला सकता है, विज्ञापन आता रहेगा। @Amitkoh57677160 नाम के एक यूजर ने कहा,’कमाल की बात तो यह है कि सभी लोग गाड़ी पलटने का इंतजार कर रहे थे। @rajendragiri80 नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि गाड़ी में चढ़ते वक़्त तो कह रहा था कि मार दिया जायेगा, अभी डर कहां चला गया?
अतीक अहमद ने जताई थी हत्या की आंशका
माफिया अतीक अहमद को जब साबरमती जेल से गाड़ी में में बैठाया जा रहा था। उसने अपनी हत्या की आंशका जताते हुए मीडिया के सामने चिल्लाते हुए, कई बार हत्या, हत्या कह रहा था। इस दौरान जब जब पत्रकारों ने पूछा कि उन्हें पुलिस वैन में ले जाया जा रहा है तो उन्हें डर क्यों लग रहा है। अतीक अहमद ने इसके जवाब में कहा था, ‘मुझे इनका प्रोग्राम मालूम है… हत्या करना चाहते हैं।’