scorecardresearch

Umesh Pal Murder Case: अतीक अहमद को लेकर साबरमती जेल से निकला यूपी पुलिस का काफिला, सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे ये सवाल

Umesh Pal Murder Case: सूत्रों का कहना है कि 60 साल का अतीक अहमद गुजरात की साबरमती जेल से बाहर आने को तैयार नहीं था। उसे आशंका थी कि रास्ते में उसकी गाड़ी पलट सकती है। पुलिस उसे एनकाउंटर में मार सकती है।

Atiq Ahmed | umesh pal murder case | Sabarmati Jail
Atiq Ahmed: अतीक को लेकर साबरमती जेल से निकाल यूपी पुलिस का काफिला। (फोटो सोर्स: ANI)

Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी माफिया अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज लाया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक अगले कुछ घंटों के अंदर अतीक अहमद यूपी आ जाएगा। पुलिस अतीक को सड़क के रास्ते प्रयागराज ला रही है। इससे पहले अतीक का मेडिकल टेस्ट भी किया गया। सूत्रों के मुताबिक अतीक से पुलिस प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड मामले को लेकर पूछताछ करेगी। प्रयागराज पुलिस ने अतीक को सड़क मार्ग से लाने के लिए विशेष प्लान तैयार किया है, जो मध्य प्रदेश के शिवपुरी और उत्तर प्रदेश के झांसी से होकर गुजरता है। पुलिस सूत्रों ने कहा कि गुजरात की साबरमती से प्रयागराज तक सड़क यात्रा में कम से कम 36 घंटे लगेंगे।

राजूपाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी है अतीक अहमद

प्रयागराज पुलिस की एक टीम रविवार सुबह गुजरात जेल पहुंची थी। वहीं अतीक के भाई अशरफ को भी बरेली से प्रयागराज लाया जा सकता है। इससे पहले शुक्रवार रात को गुजरात की जेलों में राज्य सरकार के आदेश में पुलिस अफसरों ने सर्च अभियान चलाया था। अतीक अहमद जो वर्तमान में गुजरात जेल में बंद है, 2005 में बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी है। उस पर 2005 में बसपा विधायक राजू पाल के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या करने का भी आरोप है।

अतीक पर दर्ज हैं 100 मामले, पूरे परिवार पर 160

इससे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस ने कहा था कि माफिया से नेता बने अतीक अहमद के परिवार के सदस्यों के खिलाफ 160 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। उनमें से केवल अतीक पर 100 मामले दर्ज हैं, जबकि उसके भाई पर अशरफ पर 52 मामले, पत्नी शाइस्ता परवीन पर तीन और बेटों अली और उमर अहमद पर चार और एक मामला दर्ज है। यूपी पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में अतीक अहमद के बेटे असद के लिए 2.5 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया है।

पुलिस ने अतीक और उसके परिवार की 11,684 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है और उसके 54 मामले विभिन्न अदालतों में चल रहे हैं। प्रयागराज जिला प्रशासन का यह भी कहना है कि उसने अतीक और उसके सहयोगियों द्वारा जबरन कब्जा की गई 751 करोड़ रुपये की संपत्तियों को छोड़ दिया है। पुलिस ने बसपा नेता प्रवीण की 8 करोड़ रुपये की संपत्ति भी गैंगस्टर एक्ट तहत जब्त की है।

कोर्ट के आदेश का पालन हो रहा: ब्रजेश पाठक

वहीं अखिलेश यादव के बयान पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि हम कोर्ट के आदेश का पालन कर रहे हैं, कोर्ट जो कहेगा वो किया जाएगा। इस तरह की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता। बता दें, अखिलेश यादव ने अतीक अहमद की गाड़ी पलटने को लेकर बयान दिया था। सूत्रों का कहना है कि 60 साल का अतीक अहमद गुजरात की साबरमती जेल से बाहर आने को तैयार नहीं था। उसे आशंका थी कि रास्ते में उसकी गाड़ी पलट सकती है। पुलिस उसे एनकाउंटर में मार सकती है। इसी वजह से कई घंटे का वक्त बीत जाने के बावजूद अतीक जेल से बाहर नहीं आ रहा था।

अतीक अहमद को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गर्म

वहीं अतीक अहमद लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। फुरखान अहमद नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘आज अगर अतीक अहमद के साथ रास्ते में कुछ होता है, तो संभव है यूपी सरकार से लेकर राज्य के बड़े-बड़े अफसर सीधे कटघरे में आएंगे, सरकार किसी की भी हो, देश संविधान से चलता है, गुंडई से नहीं और दूसरी बात दुबे केस में यूपी सरकार की कार्रवाई सभी देख चुके हैं।

पढें राष्ट्रीय (National News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 26-03-2023 at 18:11 IST
अपडेट