अतीक अहमद और भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या किये जाने के बाद कई सवाल उठ रहे हैं। उत्तर प्रदेश से लेकर लेकर राजस्थान तक, दिल्ली से लेकर बंगाल तक के नेता यूपी पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कानपुर में अतीक अहमद की हत्या के बाद पटाखे फोड़े जाने की खबर सामने आ रही है। इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कई लोग नारेबाजी करते हुए रात में पटाखा फोड़ते नजर आ रहे हैं।

पटाखे फोड़ने का वीडियो हो रहा वायरल

एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कई लोग खड़े होकर नारेबाजी करते हुए पटाखे फोड़ रहे हैं, दावा किया जा रहा है कि यह पटाखे तब फोड़ा गया जब अतीक अहमद की हत्या की खबर सामने आई, पटाखे फोड़ने वाले लोग कानपुर भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य बताये जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

आ रहे ऐसे रिएक्शन

@SaiyyedFaizan यूजर ने लिखा कि क्या कानून तोड़ने वाले लोगों का समर्थन करने वालों के लिए देश में कोई कानून है क्या? @rajesh_airan यूजर ने लिखा कि ये अपराध या अपराधी के अंत पर अतिउत्साह में जीत का जश्न हो सकता है, पर यक़ीनन क़ानून की बड़ी हार है। @Amir02895007 यूजर ने लिखा कि नफरतें हर कहीं मिल जा रही हैं, चाहे हिंदू हो या मुस्लिम…. मगर भाई लोगो हो सके तो मोहब्बत को फैलाओ!

@aditya_vairagi यूजर ने लिखा कि मैं तो कुछ सालों बाद के भारत की कल्पना कर रहा हूं, जब धार्मिक उन्माद लोगों का मौलिक कर्तव्य होगा। अनवर नाम के यूजर ने लिखा कि एक ओर मुख्यमंत्री योगी ने घटना के बाद जांच के लिए टीम गठित की है, वहीं ये कुछ भाजपा युवा मोर्चा के लोग इसको सरकार द्वारा किया गया कृत्य बता रहे हैं और अप्रत्यक्ष रूप से इस हत्याकांड में सरकार का हाथ बता रहे हैं। शैलेश नाम के यूजर ने लिखा कि ये गलत कर रहे है,ऐसे लोग पार्टी और समाज के लिए जहर है।

बता दें कि अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शूटआउट में हत्या के बाद उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और लगातार बैठक कर रहे हैं और घटना पर अपडेट ले रहे हैं। वहीं विपक्ष कानून व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल उठा रहे हैं।