माफिया अतीक अहमद की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर उसका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह एक जनसभा के दौरान लोगों से अपील कर रहा है कि एक टाइम का अपना पेट काट लेना लेकिन अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा जरूर देना। इसके साथ उसके द्वारा कहा गया था कि मां – बाप की तरफ़ से दिलाई गई शिक्षा से बड़ी कोई मौहब्बत नहीं है।
अतीक अहमद का वीडियो वायरल
पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर उसका जो वीडियो वायरल हो रहा है। वह उसमें शिक्षा की बात करता नजर आ रहा है। एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था ,’यहां पर हमें बहुत सारे ऐसे लड़के दिखाईं दे रहे हैं, जो स्कूल और कॉलेज जाते हैं। हम केवल इतना कहना चाहेंगे कि अपने बच्चों के लिए कुछ कर सको या नहीं… आप अपना एक टाइम का पेट काट लेना लेकिन अपने बच्चों को तालीम जरूर देना।’
इमरान प्रतापगढ़ी को अतीक अहमद ने कही थी यह बात
इसके साथ उसने कहा था कि इससे बड़ी मोहब्बत आपके बच्चों के लिए कुछ नहीं होगी। इस दौरान उन्होंने मंच पर बैठे शायर और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी को ओर इशारा करते हुए कहा था कि यह तालीम ही थी, जो इमरान यहां पर बैठे हुए हैं। अतीक इस वीडियो में यह भी कहता है कि
वह बहुत बार सांसद और विधायक बना लेकिन कई बार तालीम न प्राप्त करने का मलाल हुआ है। यह आपके बच्चे कभी महसूस न करें।
अतीक अहमद ने शिक्षा को लेकर कहा था कि तालीम केवल नौकरी के लिए ही नहीं। अगर आप पढ़े- लिखे होंगे तो आपको अपने आप पर गर्व होगा फिर आप चाहे ट्रक और कैब क्यों ही नहीं चलाते हों। इल्म के अंदर वह ताकत है, जो आपको आत्मविश्वास देती है। जानकारी के लिए बता दें कि अतीक की हत्या के बाद उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
प्रयागराज में हुई अतीक अहमद की हत्या
मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल लाए गए अतीक अहमद और भाई अशरफ अहद की प्रयागराज में 9 राउंड फायरिंग कर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद राजनीति भी तेज हो गई है। विपक्ष एक तरफ सरकार को घेरते हुए सवाल कर रहे हैं तो वहीं यूपी सरकार द्वारा जांच के आदेश दिए गए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि अतीक अहमद लम्बे समय से जेल में ही था। गुजरात के साबरमती जेल से लाए जाने के दौरान अतीक अहमद ने अपनी हत्या की आंशका जताई थी।
