Atal Bihari Vajpayee: भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेवाईएम) की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम महाजन ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर खास तरह से उन्हें श्रद्धांजलि दी। शुक्रवार (17 अगस्त) को उन्होंने सोशल मीडिया पर वाजपेयी और अपने पिता दिवंगत प्रमोद महाजन की तस्वीर साझा की। पूनम ने कहा, “मुझे पता है, अब आप दोनों साथ हैं।”
पूनम, मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से सांसद भी हैं। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “युगांत हो गया। आज ऐसा लग रहा है कि मैंने पिता को फिर से खो दिया। वाजपेयी जी केवल प्रमोद जी के लिए ही नहीं बल्कि हम सभी के लिए पिता समान थे। वह हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे।”
भारत रत्न और बीजेपी के कद्दावर नेता वाजपेयी लंबे समय से बीमार थे। वह तकरीबन दो महीने से दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती थे। बुधवार (15 अगस्त) को अचानक उनकी तबीयत में गिवारट देखी गई थी, जिसके बाद उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया। अगले दिन (16 अगस्त) को शाम पांच बजकर पांच मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली।
वाजपेयी 94 साल के थे। उनके निधन पर पीएम, राष्ट्रपति, राज्यों के मुख्यमंत्रियों और राज्यपालों, लोकसभा अध्यक्ष समेत सत्ताधारी और विपक्षी पार्टियों के तमाम नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। गुरुवार रात ही पूर्व पीएम का पार्थिव शरीर एम्स से दिल्ली स्थित आवास लाया गया, जहां कुछ खास लोगों ने उनके अंतिम दर्शन किए।
Atal Bihari Vajpayee Funeral Live Updates
वहीं, शुक्रवार सुबह से बीजेपी मुख्यालय में पूर्व पीएम के अंतिम दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ी। शाम करीब चार बजे उनका अंतिम संस्कार होगा। वाजपेयी के देहांत पर न केवल देश में शोक की लहर है, बल्कि विदेशों में भी कई राजनेताओं और महान हस्तियों ने इस पर खेद प्रकट किया।