चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों की स्थिति लगभग साफ हो चुकी है। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनती दिखाई दे रही है जबकि तेलंगाना में कांग्रेस को बहुत मिलता दिखाई दे रहा है। तीन राज्यों में कांग्रेस को मिली हार के बाद राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर बीजेपी नेता तंज कस रहे हैं।
राहुल गांधी का यह वीडियो करीब एक महीना पुराना है, जिसमें वह कह रहे हैं, ‘राजस्थान में भी सरकार जा रही है और छत्तीसगढ़ में भी सरकार जा रही है।’ राहुल गांधी भूल गए थे कि दोनों ही राज्यों में उनकी ही सरकार है। हालांकि राहुल गांधी को तुरंत अपनी गलती का एहसास हुआ और अपनी गलती को सुधार लिया था। अब इसी वीडियो को शेयर बीजेपी नेता और समर्थक राहुल गांधी की भविष्यवाणी बता रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल ने वीडियो शेयर कर लिखा, ‘सच हुई राहुल जी की भविष्यवाणी।’ बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने लिखा, ‘सबसे सटीक एग्जिट पोल, सच हुई राहुल जी की भविष्यवाणी।’ नरेश सिंह ने लिखा,’आत्मा की आवाज परमात्मा की आवाज बन गई।’ एक ने लिखा, ‘कभी कभी जुबान सरस्वती मां की वजह से फिसलती है और सच बाहर आ ही जाता है।’
भारत सिंह ने लिखा, ‘यकीन नहीं हो रहा है, ये तो वाकई बहुत बड़े ज्ञानी हैं।’ एक ने लिखा, ‘ये पूछना था कि EVM हैक वाला रोना कब से शुरू करना है?’ एक अन्य ने लिखा, ‘आज यकीन हो गया कि वाकई सरस्वती जी जुबान पर बैठती हैं।’ एक ने लिखा, ‘ये बीजेपी के सबसे बड़े प्रचारक और समर्थक हैं, सभी को मिलकर उन्हें धन्यवाद कहना चाहिए।’
बता दें कि मध्य प्रदेश चुनाव नतीजों पर बोलते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “मध्यप्रदेश में भाजपा की यह शानदार विजय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति असीम श्रद्धा और अकाट्य विश्वास को दर्शाते हैं। उन्होंने जो सभाएं कीं, जनता से अपील की, वे जनता के दिल को छू गईं। उसी की वजह से यह परिणाम एवं रुझान आ रहे हैं।”