गुजरात चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज होती जा रही है। भाजपा के लिए पीएम मोदी,अमित शाह समेत तमाम बड़े नेता प्रचार कर रहे हैं। हाल ही में पीएम मोदी ने गुजरात भाजपा के लिए नया स्लोगन जारी किया, ‘ये गुजरात मैंने बनाया’ स्लोगन को लेकर कई नेताओं ने भाजपा और पीएम मोदी पर हमला बोला है। AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने भी पीएम मोदी पर हमला बोला है।

ओवैसी ने पीएम मोदी पर कसा तंज

AIMIM ने असदुद्दीन ओवैसी का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें ओवैसी कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी, जो गुजरात के मुख्यमंत्री भी थे, उन्होंने कहा है कि गुजरात को मैंने बनाया। तो क्या उनके सीएम बनने से पहले गुजरात में कुछ ही नहीं था क्या? इस गुजरात को किसने बनाया? इस गुजरात को गुजरात के लोगों ने बनाया है। गुजरात पीएम मोदी के रहने पर भी है और नहीं रहेंगे तो भी गुजरात रहेगा ही!

ओवैसी ने कहा कि गुजरात की जनता को बेवकूफ बनाया है

ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में मोरबी का ब्रिज बनाया जिसमें 130 लोगों की मौत हो गई। आपने गुजरात को नहीं बल्कि गुजरात की जनता को बेवकूफ बनाया है। आप देश के प्रधानमंत्री है, कैसे कह सकते हैं कि गुजरात को मैंने बनाया। आपने तो हमको बनाया, सबको बनाया। आपने कहा था कि 15 लाख आएगा, कालाधन आएगा और बाद में कह दिया कि सब जुमला था।

ओवैसी के इस बयान पर लोग टिप्पणियां कर रहे हैं। @PankajKalyani यूजर ने लिखा कि ओवैसी साहब, थोड़ा तो आप अपने अल्ला से खौफ खाओ, क्यों जनता को मूर्ख बना रहे हो? @HoorParee यूजर ने लिखा कि धन्यवाद कि आपने गुजरात में गोपालगंज करने के लिए आ गए, महाशय! @cosmic0278 यूजर ने लिखा कि जहां जीतने की कोई उम्मीद नहीं है, वहां भी खड़े हो वोट काटने के लिए? इसी से बीजेपी को सीधा फायदा होता है। जहां आप को 70% जीतने की उम्मीद हो वहां से चुनाव लड़ना चाहिए। आपको कांग्रेस को सपोर्ट करना चाहिए।

@afzalsharifkhan यूजर ने लिखा कि AIMIM, आप सारी कौम को बेवकूफ बना रहे हो, BJP को जिताने की पूरी कोशिश करते हो। @Nkindian50 यूजर ने लिखा कि इन्होंने जनता को बेवकूफ बनाया या नहीं, यह तो वक्त बताएगा लेकिन ये उस विचारधारा से नहीं हैं जिसने लोगों को कातिल बलात्कारी और दंगाई बनाया। @AshishKumarBur4 यूजर ने लिखा कि मोदी जी ने नारा दिया है “मैने गुजरात बनाया” इसका मतलब है कि गुजरातियों ने गुजरात बनाया। जैसे “मै भी चौकीदार” देश के प्रत्येक देशवासी ने अपना टैग लाइन बनाया।