सावन महीने में चल रही कावड़ यात्रा पर उत्तर प्रदेश में जगह-जगह पुष्प वर्षा हुई है। कावड़ियों की स्वागत की तस्वीरों पर अब सियासत भी होने लगी। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल उठाया है। इस विषय पर हो रही एक टीवी डिबेट के दौरान AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान ने दावा किया कि यूपी में एक जगह नमाजियों पर बुलडोजर चलाया गया था। जिस पर एंकर अंजना ओम कश्यप ने जवाब दिया।
वारिस पठान ने किया यह दावा
समाचार चैनल ‘आज तक’ के कार्यक्रम ‘हल्ला बोल’ में हो रही डिबेट के दौरान वारिस पठान ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश के अमरोहा में नमाजियों पर बुलडोजर चला दिया गया था। इस पर एंकर अंजना ओम कश्यप ने कहा कि आपका फैक्ट चेक करना बहुत जरूरी है। कहां पर नमाज पढ़ने वालों पर बुलडोजर चलाया गया है? वारिस पठान ने आगे कहा कि यूपी के अमरोहा में मदरसे पर बुलडोजर चला दिया गया।
एंकर ने निकाल की दावे की हवा
वारिस पठान के दावे पर एंकर ने कहा कि मदरसे पर बुलडोजर और नमाज पढ़ने वाले लोगों पर बुलडोजर चलने में फर्क है। आप अपना फैक्ट चेक कर लीजिए। एंकर ने बताया कि अमरोहा में नमाज पढ़ते वक्त किसी पर बुलडोजर नहीं चलाया गया बल्कि सरकारी जमीन पर बने मदरसे पर बुलडोजर चलाया गया था। जिस पर वारिस पठान ने सफाई देते हुए कहा कि बुलडोजर तो चलाया गया।
एंकर ने कहा – सच छोड़कर सब कुछ बोलते हैं आप लोग
एंकर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि आप लोग सच के अलावा सब कुछ बोल देते हैं। आप खुद वकील हैं, कोर्ट में अगर इस तरह बोलेंगे तो आप पर फटकार लगाई जाएगी। वारिस पठान ने कहा कि मैं झूठ क्यों बोलूंगा? जिस पर एंकर ने कहा कि आप झूठ नहीं बोल रहे हैं लेकिन बातों को इधर से उधर ले जा रहे हैं। नमाज पढ़ते हुए लोगों पर देश में कहीं भी बुलडोजर नहीं चलाया गया है। यह आपका फैक्ट चेक कर रही हूं।
एंकर और वारिस पठान के बीच हुई नोक झोंक
वारिस पठान ने एंकर द्वारा कही गई बात पर कहा कि आप एक बार फिर से देख लीजिएगा, अमरोहा के एक मदरसे पर बुलडोजर चलाया गया था। वहां पर मदरसे के अंदर नमाज पढ़ी जा रही थी। एंकर ने वारिस पठान की बात को काटते हुए कहा अगर ऐसा हुआ है तो आप दिखा दीजिए, मेरी गलती होगी तो उसे मैं स्वीकार कर लूंगी। इस दौरान वारिस पठान और अंजना ओम कश्यप के बीच नोक झोंक भी हुई।