उत्तर प्रदेश चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है, इसके मद्देनजर तमाम सियासी दलों ने अपनी सरगर्मियां तेज कर दी है। वहीं एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी 20 बार पूरे दमखम के साथ यूपी के चुनावी मैदान में उतर गए हैं। ओवैसी बीजेपी के साथ समाजवादी पार्टी पर भी जमकर निशाना साध रहे हैं। एक टीवी इंटरव्यू के दौरान ओवैसी ने बताया कि वह पीएम मोदी को मोडी क्यों कहते हैं?
एबीपी न्यूज़ के कार्यक्रम घोषणापत्र में पहुंचे ओवैसी से एंकर पंकज झा ने पूछा, ” आप पहले केंद्र में कांग्रेस से लड़ते थे उसके बाद बीजेपी से लड़ने लगे। अब उत्तर प्रदेश के चुनाव में अखिलेश यादव से लड़ रहे हैं। आपके दीवाने कहां हैं? सियासत की लैला जो यूपी में अकेली पड़ गई है?” इसके जवाब में ओवैसी ने कहा कि आपकी तरफ से कहा गया कि हम समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन चाह रहे थे लेकिन इसका कोई सवाल ही नहीं उठता है।
उनसे कहा गया कि आपने ही अपने एक भाषण में कहा था कि बीजेपी और कांग्रेस को छोड़कर आप किसी के साथ भी गठबंधन कर सकते हैं? ओवैसी ने कहा, ” इसका यह मतलब नहीं निकाल सकते हैं कि हम अखिलेश के साथ गठबंधन करना चाह रहे थे। हमारे और उनके बीच गठबंधन को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई।”
आपकी तरफ कोई क्यों हाथ नहीं बढ़ा रहा : इससे हमें कोई दिक्कत नहीं है, अगर वह हमें अछूत समझते हैं तो समझने दीजिए। जब चुनावी नतीजे आएंगे तो सब कुछ समझ में आ जाएगा कि वो कहां हैं और हम कहां हैं। ओवैसी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वह हमको कहते हैं कि ओवैसी पर इल्जाम लगे हुए हैं। वह इसलिए कहते हैं क्योंकि उनकी पार्टी में आजम खान पर इल्जाम लगा है लेकिन उन पर नहीं।
उनसे पूछा गया कि हैदराबाद से लखनऊ आते हैं तो कैसा फील होता है? ओवैसी ने पीएम नरेंद्र मोदी का जिक्र कर कहा कि जैसा उनको गुजरात से लखनऊ आने में फील होता है। जब उनसे पूछा गया कि आप पीएम मोदी को मोदी क्यों कहते हैं तो उन्होंने बताया, ” क्या कहूं उनको मोजी कहूं या मोडी कहूं.. वह हमारे पीएम हैं हम उनको बोलते हैं।
