एआईएमआईएम (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) समान नागरिक संहिता यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड (Uniform Civil Code) सहित कई मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार पर हमलवार हैं। इन्हीं कई विषयों से जुड़े सवालों का जवाब देने के लिए ओवैसी एक समाचार चैनल के कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां उन्होंने लव जिहाद और लिव-इन से जुड़े विषयों पर पूछे गए सवालों पर RSS और बीजेपी (BJP) पर तीखा प्रहार किया। उन्‍होंने एक सच्‍ची घटना का ज‍िक्र करते हुए आरोप लगाया क‍ि बीजेपी के कई नेता भी व‍िवाहेतर संबंध रखते हैं। 

एंकर ने श्रद्धा मर्डर केस का किया जिक्र तो ओवैसी ने RSS पर किया प्रहार

इस चर्चा के दौरान एंकर ने श्रद्धा मर्डर केस का किया जिक्र तो ओवैसी ने कहा कि ये कोई हिन्दू – मुस्लिम का मसला नहीं है। वहीं, एंकर ने जब ओवैसी से लव जिहाद पर सवाल किया तो वह RSS पर बिफर पड़े। उन्होंने कहा,”इन लोगों को समझना चाहिए कि लव में जिहाद नहीं बल्कि मोहब्बत होती है। केवल यह नफरत फैलाने का काम किया जा रहा है।” इसके साथ उन्होंने कहा कि RSS के लोग तो शादी ही नहीं करते, उन्हें क्या पता कि मोहब्बत क्या चीज होती है। वहीं, ओवैसी ने कहा कि देश में कहीं भी लव जिहाद नहीं हो रहा है।

ओवैसी ने बीजेपी नेताओं को लेकर किया दावा

ओवैसी ने बिना किसी का नाम लिए हुए दावा किया कि उनकी एक बड़े बीजेपी नेता से एयरपोर्ट पर मुलाक़ात हुई थी, जो अपनी पत्नी के नहीं बल्कि किसी और के साथ थे। उन्होंने बताया कि, “मैंने उस समय बीजेपी नेता से सवाल किया था, आपने मुझे जिस भाभी से मिलवाया था। यह वो तो नहीं हैं? इसपर उन्होंने मुझे कहा था कि आप अपना रास्ता नापिए”

UCC पर एंकर ने पूछे ऐसे सवाल

एंकर अंजना ओम कश्यप ने ‘आजतक’ के कार्यक्रम ‘एजेंडा आजतक’ में ओवैसी से UCC को लेकर सवाल किया,”कब तक मुस्लिमों को UCC के नाम पर डराते रहेंगे? उन्हें यह बताते रहेंगे कि UCC आया तो आप लोग बर्बाद हो जायेंगे?” ओवैसी ने इसके जवाब में बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि UCC लगाकर मुसलमानों को ठिकाने लगाना है। ये हमारे कल्चर पर हमला है।

ओवैसी के जवाब पर एंकर द्वारा कहा गया कि कल्चर के नाम पर आप मुस्लिम कट्टरवाद को बढ़ावा दे रहे हैं। AIMIM प्रमुख ने भड़कते हुए कहा,”जो बीजेपी के बड़े-बड़े नेता हैं, उनकी पत्नी उनके साथ क्यों नहीं रहती हैं? नॉमिनेशन फॉर्म में पत्नी का नाम तो लिख देते हैं, लेकिन दिल्ली में नहीं रहती हैं। क्या यह जुल्म नहीं है?”