केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानूनों के विरोध में किसान पिछले 9 महीनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे राकेश टिकैत का कहना है कि नरेंद्र मोदी सरकार किसानों की बात नहीं सुन रही है। उनका कहना है कि जब तक तीनों कृषि कानून सरकार वापस नहीं ले लेती तब तक हम घर नहीं जायेंगे।
किसानों के मुद्दे पर एक इंटरव्यू के दौरान एंकर रुबिका लियाकत और किसान नेता राकेश टिकैत एक दूसरे से बहस करते दिखाई दिये। एबीपी न्यूज़ के एक कार्यक्रम में राकेश टिकैत से एंकर रुबिका लियाकत ने सवाल पूछा कि, ‘ उद्योगपति किसानों की जमीन हड़प लेंगे… मुझे एक लाइन बता दीजिए? मैं रुबिका लियाकत आपके साथ आकर वहां बैठूंगी। धरना करूंगी, प्रदर्शन करूंगी।’
उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए राकेश टिकैत से कहा कि एक लाइन बताइए मुझे….मैं राकेश टिकैत साहब आप का पोस्टर लेकर… मैं धरना प्रदर्शन करूंगी। एंकर ने अपनी इस बात को कई बार दोहराया। उन्होंने कहा कि आप बताइए की एमएसपी का जिक्र कहां हो रहा है? इस पर राकेश टिकैत ने जवाब देते हुए कहा कि आप सरकार की किस पोस्ट पर हो।
इस इंटरव्यू के दौरान एंकर रुबिका लियाकत और किसान नेता राकेश टिकैत अपनी बातों को बार-बार दोहराते नजर आए। रुबिका लियाकत ने कहा कि मैं देश की पत्रकार हूं मुझे पूरा अधिकार है उस शख्स से यह सवाल पूछने का… जो कानून को वापस करने की मांग कर रहा है उसने उसको कितना पढ़ा है? आपने कानून कितना पढ़ा है मुझे बताइए?
इस सवाल पर किसान नेता ने कहा कि मैंने पूरा कानून पढ़ लिया है। किसान नेता ने उनके सवाल पर कहा कि आप बताइए इस देश में कितनी मंडियां बंद हुई है? इंटरव्यू के वीडियो पर तमाम यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। पंकज राज शर्मा नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि किस ठप्प आदमी से सिर मार रहे हो आप लोग? यह बातचीत के लायक ही नहीं है, इसी कैमरे का शौक लग चुका है दो बार चुनाव में जमानत जब्त कर चुका है, एक बात और करने की तैयारी में हैं।