कर्नाटक में हिजाब को लेकर चल रहे विवाद पर एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि एक दिन हिजाब वाली भारत के प्रधानमंत्री बनेगी। उनके इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स सवाल करने लगे कि जो लोग लड़कियों को मस्जिद में नहीं जाने देते हैं। वह पीएम बनने देंगे।

दरअसल ओवैसी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हमारी लड़कियां कहती हैं कि हम हिजाब पहनेंगे तो उनके माता-पिता कहेंगे कि तू हिसाब पहन देखते हैं कौन रोकेगा। हिजाब भी पहनेंगे और कॉलेज जा कर डॉक्टर इंजीनियर भी बनेंगे। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि सब लोग याद रखना। शायद मैं जिंदा नहीं रहूंगा.. तुम देखना एक दिन हिजाब पहनकर एक लड़की इस देश की प्रधानमंत्री बनेगी।

सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन : शैलेश नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि पहले मस्जिद में इन्हें घुसने तो दिया जाए। पहले यह बताइए कि किस मुस्लिम देश में कोई मुस्लिम लड़की प्रधानमंत्री बनी है। अरब में अभी कुछ दिन पहले लड़कियों को गाड़ी चलाने की अनुमति मिली है। शशि कुमार नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि पहले कोई मुस्लिम देश तो हिजाब पहनने वाली महिला को प्रधानमंत्री बनाएं।

अनुज कुमार नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि इनकी कौम लड़की को नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद तो जाने नहीं देती है। उन्हें प्रधानमंत्री बनाएंगे ये। ताहिर हुसैन नाम के एक यूजर लिखते हैं कि अगर लड़की को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं तो यूपी इलेक्शन (UP Election) में ज्यादातर महिलाओं को टिकट क्यों नहीं दिया? दुर्गेश गुप्ता नाम के एक यूजर लिखते हैं कि अरे पहले उन्हें मस्जिद में एंट्री करवाइए।

सुरेंद्र पूनिया नाम के एक यूजर ने लिखा कि ओवैसी साहब हिजाब वाली लड़की भारत की प्रधानमंत्री बन सकती है लेकिन मस्जिद में नमाज पढ़ने नहीं जा सकती ऐसा क्यों? आप मस्जिद जा सकते हैं तो वो क्यों नहीं? इतना दोगलापन क्यों है साहब? समीर गौरव नाम के ट्विटर एकाउंट से कमेंट आया – जिनको हिजाब में कैद कर रखा है उन्हें खाक प्रधानमंत्री बनाएंगे। जो अभी पहले हिजाब फिर किताब कर रहे हैं, वो प्रधानमंत्री बनाने पर भी खुद के फैसले उन पर चलाएंगे।