AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी मुसलमानों से जुड़े मुद्दे पर अक्सर ही बयान बाजी करते रहते हैं। इस बीच उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुसलमानों से कहा कि फर्जी सेक्यूलर पार्टियां नफरत के अंधेरे को दूर नहीं करेंगी। असदुद्दीन ओवैसी द्वारा दिए गए इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स की कई तरह की प्रतिक्रियाएं देने में लगे हुए हैं।

ओवैसी ने दिया ऐसा बयान

असदुद्दीन ओवैसी ने मुसलमानों को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘भारत के मुसलमानों मेरी बात याद रखो, अंधेरे वाली रात अभी रहने वाली है। अगर तुम समझ रहे हो कि कोई सेक्युलर पार्टी आकर तुम्हारे अंधेरे को दूर करेगी तो ऐसा नहीं होने वाला है। इस नफरत के अंधेरे को कोई दूर नहीं कर पाएगा और अगर कोई इस नफरत के अंधेरे को दूर कर सकता है तो आप और हम कर सकते हैं।’

मुसलमानों से की ऐसी अपील

असदुद्दीन ओवैसी ने मुसलमानों से अपील की कि वह अपनी सियासत का चिराग स्वयं जलाएं, चिराग में तेल की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि इसमें आंसू और जज्बात की जरूरत पड़ेगी। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए ओवैसी ने कहा कि इस नफरत की तूफान वाले अंधेरे के बीच चिराग चलाया जाए, चिराग के जरिए नफरत को दूर कर दो। ओवैसी ने कहा, ‘अगर भारत के मुसलमान आज चिराग नहीं जलाएंगे तो आने वाली नस्ल जवाब नहीं देगी।’

यूजर्स के रिएक्शन

Shamit नाम के ट्विटर यूजर पूछते हैं कि क्या ओवैसी साहब आप मुसलमानों के नेता हो? जो केवल मुसलमानों से ही मुखातिब होते रहते हो, बंद करो अपनी गंदी राजनीति। एक काम अच्छा करते हो तो उसी की आड़ में 10 बुरे काम करने लगते हो तुम राजनेता लोग, ये मुस्लिम मुस्लिम क्या लगा रखा है। मकसूद आमिर नाम के टि्वटर हैंडल से लिखा गया, ‘ ओवैसी आप बिल्कुल सही कह रहे हैं और हम पूरी मजबूती के साथ आपके कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।’

विजय नाम के ट्विटर हैंडल से कमेंट आया कि सेक्यूलर पार्टी ही हुकूमत में आएगी तो अमन, चैन और भाईचारा देश में आ सकता है। राकेश चौधरी नाम के एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, ‘ लो जी अब तो वैसी साहब ने भी कह दिया कि यह रात लंबी और अंधेरी रहने वाली है तो उसका मतलब तो यही है कि 2024 में फिर से नरेंद्र मोदी आ रहे हैं।’ शुभंकर सिंह नाम के ट्विटर यूजर सवाल करते हैं कि अरे ओवैसी जी आप इतने रिस्टेटेड क्यों रहते हैं? अभी तो बात निकली ही है, दूर तक जाना है। कंट्रोल बाबा कंट्रोल।