भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने गुरुवार को हैदराबाद में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा।
उन्होंने ओवैसी को बीजेपी की बी टीम बताते हुए कहा कि वह बेलगाम सांड है।
टिकैत ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘एक आप लोगों ने नाथ वाला बेलगाम सांड छोड़ दिया है, जो बीजेपी की मदद करता हुआ घूम रहा है। उसको यही बांधकर रखो। उसको यहां से बाहर मत जाने दो। वह बोलते कुछ और हैं और उनका मकसद कुछ और होता है।’ टिकैत ने आगे कहा कि वह केवल बीजेपी की मदद करता है यह बात पुरे देश को पता है। बीजेपी और ये ( ओवैसी) एक ही टीम के लोग हैं।
राकेश टिकैत के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। अनामिका सिंह (@Anamika65) ने लिखा – यह किसान हैं या देश जलाने वाले… इस तरह की भाषा ठीक नहीं है। अरविंद दुबे (@Arvinddubey647) लिखते हैं कि यह बात तो सबको बहुत पहले से ही पता है, आप क्यों बता रहे हैं? मो अली (@MohammadAli_92) ने लिखा कि बीजेपी के साथ मिलकर कांग्रेस को हर संभव नुकसान करने का एजेंडा लेकर ओवैसी यूपी चुनाव लड़ने आ रहे हैं।
मदन अग्रवाल (@madanAgr60085826) ने कमेंट किया – आज हर नेता केवल गद्दी पाने के लिए राजनीति कर रहा है, किसानों के मुद्दे के बजाय टिकैत अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने में लगे हुए हैं। मोइन खान (@MoinkhanAR) ने हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा की हाय रे सियासत… क्या क्या नहीं करवाती है। दया पता करो कुछ तो गड़बड़ है।
गौरतलब है कि ओवैसी की पार्टी उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में 100 सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारेगी। अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए ओवैसी यूपी में जनसभाएं कर रहे हैं। इस दौरान वह बीजेपी, सपा और बसपा पर जमकर निशाना साध रहे हैं। गुरुवार को उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ मुझे सपा प्रमुख अखिलेश यादव का एजेंट बता रहे हैं, वह दोनों मिलकर तय कर लें कि मैं किसका एजेंट हूं। ओवैसी ने कहा कि मैं सभी नेताओं की लैला हूं, मेरा नाम लिए बगैर किसी को नींद नहीं आती।
