युवाओं को 4 साल के लिए सेना में भर्ती करने की केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध पूरे देश में हो रहा है। इस दौरान बिहार, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में अभ्यर्थी भारी संख्या में विरोध कर रहे हैं। इसी बीच AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है।
ओवैसी ने कही यह बात : AIMIM प्रमुख ने अपनी सोशल मीडिया हैंडल के जरिए नरेंद्र मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कमेंट किया, ‘ नरेंद्र मोदी आपकी ‘तपस्या’ में फिर से कमी रह गयी। टीवी पर वापस आइये और इस TOD तोड़ भर्ती स्कीम को जल्दी वापस लीजिये। देश की अर्थव्यवस्था, सामाजिक सद्भाव और कृषि व्यवस्था को बर्बाद करने के बाद अब कम से कम फौज पर रहम कीजिये।’
यूजर्स के रिएक्शन : ओवैसी द्वारा किए गए ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह की प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं। परवेज अंसारी नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं – ओवैसी साहब इस योजना में तो मोदी का समर्थन कर लीजिए नहीं तो विरोध करने पर हम मुसलमानों के घर पर ही बुलडोजर चलाया जाएगा। सूरज त्रिपाठी नाम के एक टि्वटर हैंडल से कमेंट किया गया कि दिन-रात देश को तोड़ने का स्वप्न देखने वाले अचानक देश टूटने की चिंता क्यों कर रहे?
रिजवान नाम के एक यूजर कमेंट करते हैं कि नरेंद्र मोदी जी अगर आप जाग रहे हो तो असदुद्दीन साहब की बात पर जरूर गौर करिए। ऐसा ना हो कि 1 साल बाद टीवी पर आकर कहें कि हम यह कानून वापस ले रहे हैं। अनिकेत नाम के एक टि्वटर हैंडल से असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए कमेंट किया गया कि पहले स्कीम पढ़ लीजिए फिर अपनी राय दीजिएगा। हर जगह विरोध करना ठीक नहीं है।
सरकार ने किया यह बदलाव : कोरोना के चलते 2 साल से सेना में कोई भर्ती नहीं हुई। इसको देखते हुए सरकार ने फैसला लिया है कि अग्निपथ योजना के तहत इस साल यानी 2022 के लिए भर्ती की उम्र सीमा अधिकतम 23 साल कर दी गई है। जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना के कारण पिछले 2 सालों से सेना में भर्ती ना होने की वजह से सेना में जाने की तैयारी कर रहे युवा निराश होने लगे थे।