जम्मू कश्मीर के शोपियां में एक सेब के बाग में मंगलवार यानी 16 अगस्त को नागरिकों पर आतंकवादियों की गोलीबारी की है। इस हमले में एक कश्मीरी पंडित सुनील कुमार भट्ट की मौत हो गई है वहीं उनके भाई घायल हो गए हैं। सुनील कुमार भट्ट की हत्या के बाद उनके घर पर भारी सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। घटना को लेकर लोग आक्रोशित हैं, ऐसे में एक वीडियो सामने आया है। जिसमें मृतक का भाई कमिश्नर से भिड़ते हुए नजर आ रहा है।
गुस्से में कमिश्नर से कश्मीरी पंडित ने कही ऐसी बात
इस वीडियो में युवक कमिश्नर से गुस्से में बात करते हुए कह रहे हैं कि आपने कहा कि मेरे हाथ में नहीं है.. आपने यही बोला है ना? आप आज यहां पर क्या करने आए हो… यहां पर किसलिए आए हो?’ कश्मीरी पंडित जब कमिश्नर पर तेजी से चिल्लाने लगा तो आसपास खड़े पुलिस के जवानों से पीछे खींच कर ले जाने लगे। इस वीडियो में कश्मीरी पंडित पुलिस प्रशासन से नाराज दिखाई दे रहा है।
आप विधायक ने शेयर किया वीडियो
आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा कि कल कश्मीर में पंडित सुनील कुमार भट्ट की आतंकवादियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। पीली शर्ट में सुनील के भाई हैं, खून खौल रहा है। कमिश्नर से कह रहे हैं कि आप लोग फेल हैं, एक सुरक्षा नहीं है आपके क्षेत्र में। हत्या करवा कर आप लोग किस लिए आए हैं अब, शर्म करो बीजेपी।’
इसके साथ ही उन्होंने जम्मू में कश्मीरी पंडितों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन पर कहा कि आप लोग प्रदर्शन करते रहे, मोदी सरकार अभी रोहिंग्या को 250 नए फ्लैट देने में व्यस्त है। आप लोग मरते रहिए, वोट तो आपके ही नाम पर मिलेगा।
लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
हरीश कुमार सिंह नाम के एक ट्विटर यूजर ने कमेंट किया कि जुमले सुन सुनकर शर्म आती है, कश्मीरी पंडित आज भी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। बीजेपी अभी तक ना कुछ कर पाई है और ना ही कुछ कर पाएगी। सूरज त्रिपाठी नाम के एक यूजर ने फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री और फिल्म अभिनेता अनुपम खेर को टैग करते हुए पूछा – क्या कश्मीर फाइल्स – 2 में ये वाला सीन डालने की हिम्मत है?
असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार पर साधा निशाना
इस घटना को लेकर एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में एलजी को बीजेपी ने नियुक्त किया है। इन घटनाओं से साफ है कि केंद्र द्वारा संचालित सरकार वहां असफल साबित हुई है। धारा 370 को हटाने से कोई मदद नहीं मिली है।