एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली स्थित आवास पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला किया। इस हमले की शिकायत असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली पुलिस से की। इसकी जानकारी उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी तो लोग दिल्ली पुलिस से कई तरह के सवाल करने लगे।

ओवैसी ने शेयर किया वीडियो

असदुद्दीन ओवैसी ने घटना के बाद टूटी हुई खिड़कियों और घर में हुई तोड़फोड़ का एक वीडियो शेयर करते हुए दिल्ली पुलिस को भी टैग किया। उन्होंने लिखा, ‘ मेरी दिल्ली आवास पर फिर से हमला हुआ है। 2014 के बाद यह चौथी घटना है। इससे पहले आज रात में जयपुर से लौटा और मेरे घरेलू उपाय ने बताया कि बदमाशों के झुंड ने यहां पर पथराव कर दिया है। जिनकी वजह से खिड़कियां टूट गई हैं। यह चिंताजनक है कि यह तथाकथित हाई सिक्योरिटी होने के बावजूद ऐसा हुआ है।”

लोगों की प्रतिक्रियाएं

@KhurshidRabbany नाम के एक यूजर ने सवाल किया,”क्या यह हमला नासिर जुनैद के परिवार को इंसाफ़ दिलाने के लिए उठाई गई आवाज़ की वजह से हुआ या इस हमले के पीछे कोई और साजिश है?” @curlykrazy07 नाम की एक यूजर ने ओवैसी पर तंज कसते हुए कमेंट किया- 15 मिनट के लिए पुलिस हटाने की बात करने वाले पत्थर फेंकने वाले से डर गए? @DilliDurAst नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि ये दिल्ली का हाल है? दिल्ली पुलिस के नाक के नीचे ये क्या हो रहा है?

@sharmanagendar नाम के एक यूजर ने लिखा- ये कैसे हो सकता है? राष्ट्रीय राजधानी में एक भारी पुलिस क्षेत्र के बीच कैसे हुआ? एक वरिष्ठ सांसद के आधिकारिक निवास पर बार-बार हमला किया जाता है और हमलावरों की कभी पहचान नहीं की जाती है? @ishareef639 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया,”जब भारत की राजधानी दिल्ली में एक निर्वाचित मुस्लिम सांसद सदस्य सुरक्षित नहीं है, तो दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले आम मुस्लिम नागरिकों की दुर्दशा की कल्पना करें। क्या भारत मुसलमानों के लिए सुरक्षित है?

जानकारी के लिए बता दें कि इस मामले की सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर केस की जांच शुरू कर दी। मौके पर पुलिस ने अज्ञात लोगों द्वारा फेंके गए पत्थर बरामद किए।