एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पर निशाना साधा है। जयपुर में उन्होंने अजीत डोभाल से सवाल किया कि उन्हें बताना चाहिए कि कट्टरता कौन फैला रहा है। अजीत डोभाल के साथ असदुद्दीन ओवैसी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर भी जमकर हमला बोला।

अजीत डोभाल पर बरसे असदुद्दीन ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी जयपुर के एक मीडिया कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे। जहां उन्होंने अजीत डोभाल द्वारा हाल में ही दिए गए एक बयान पर सवाल किया कि एनएसए डोभाल को बताना चाहिए, ‘ वह कौन से तत्व हैं, जो विचारधारा के नाम पर देश में कट्टरवाद फैला रहे हैं। एनएससी उन लोगों का नाम क्यों नहीं ले रहे।’

केंद्र सरकार पर साधा निशाना

असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि संसदीय लोकतंत्र से लोगों का भरोसा उठ रहा है। इसके साथ ही उनकी ओर से या भी कहा गया कि देश में अभी जैसे हालात हैं, उन्हें देखकर लगता है कि मुमकिन है, किसी दिन भारत में भी लोग प्रधानमंत्री के आवास में उसी तरह घुस जाएंगे, जिस तरह श्रीलंका के राष्ट्रपति के घर में घुस गए थे।

अजीत डोभाल ने दिया था ऐसा बयान

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने हाल में ही कहा था कि कुछ तत्व ऐसा माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे देश की प्रगति बाधित हो रही है। कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कई धर्मों के नेता वहां पर उपस्थित थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि ऐसे तत्व धर्म और विचारधारा के नाम पर कटुता और संघर्ष पैदा कर रहे हैं, यह पूरे देश को प्रभावित करने के साथ ही देश के बाहर भी फैल रहा है।’

दुनिया में संघर्ष का माहौल हो रहा पैदा – बोले डोभाल

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने यह भी कहा था कि दुनिया में संघर्ष का माहौल पैदा हो रहा है। अगर हमें उस माहौल का मुकाबला करना है तो देश की एकता को एक साथ बनाए रखना जरूरी है और सशक्त मुल्क की तरफ आगे बढ़ना। उन्होंने पिछले कुछ सालों का जिक्र करते हुए कहा था कि दे जो तरक्की कर रहा है, उसका लाभ हर हिंदुस्तानी को होगा। उन्होंने बिना किसी धर्म का नाम लिए यह भी कहा था कि जो धर्म या विचारधारा के नाम पर लोगों में हिंसा या संघर्ष पैदा करने का प्रयत्न करते हैं। उसका प्रभाव पूरे देश पर होता है, इसके साथ ही देश के बाहर भी उसका प्रभाव पड़ता है।