दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली एलजी वीके सक्सेना के बीच सियासी वार -पलटवार जारी है। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने खत लिख कर एलजी से कहा है कि वह दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पर और ध्यान दें। अरविंद केजरीवाल ने खत को अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया तो लोग तरह तरह के कमेंट करने लगे।
अरविंद केजरीवाल ने शेयर किया खत
अरविंद केजरीवाल ने एलजी को दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खत लिखा है। इस खत में केजरीवाल ने लिखा, ” किसी दिन यानी सूर्य को लगने लगे की चांद ठीक से काम नहीं कर रहा, आज मैं चांद का काम करूंगा तो सारी सृष्टि गड़बड़ हो। सूर्य अपना काम करें और चांद अपना काम करे, तभी अच्छे लगते हैं और सारी व्यवस्था सुचारू रूप से चलती है।”
शिक्षा व्यवस्था को लेकर एलजी को दिया जवाब
दिल्ली एलजी ने हाल में ही केजरीवाल सरकार को शिक्षा व्यवस्था को लेकर एक लेटर लिखा था। जिसका जवाब देते हुए
सीएम ने लिखा, “आपने अपने पत्र में दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था की काफी आलोचना की है। दिल्ली की जनता ने हमें तीसरी बार इतिहासिक बहुमत दिया है, जनता की नजर में हम अच्छा काम कर रहे हैं फिर भी आपकी आलोचना सिर माथे पर। कोई भी सिस्टम पर्फेक्ट नहीं होता। दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था में पहले की अपेक्षा अब बहुत अधिक सुधार हो गया है।”
सोशल मीडिया यूजर्स ने यूं ली चुटकी
शुभम शुक्ला नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “सब बात तो ठीक है लेकिन केजरीवाल जी एलजी साहब जो वापस लेटर लिखेंगे, उसको भी यहां शेयर कीजिएगा।” रोहित दुबे नाम के एक यूजर ने केजरीवाल का ही पुराना वीडियो शेयर कर तंज कसा। जिसमें केजरीवाल कानून व्यवस्था को लेकर तत्कालीन शीला दीक्षित सरकार पर निशाना साध रहे। ललिता की नाम की एक यूजर ने लिखा- अगर आप अपना काम अच्छा करते तो दिल्ली की हालत इतनी खराब नहीं होती।
विक्की जैन नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा- हम लोगों ने कैसा मुख्यमंत्री बनाया है, जो ऐसे ही उल्टे सीधे काम किया करते हैं। लक्ष्मण यादव नाम के एक यूजर द्वारा कॉमेंट किया गया, “सारा काम एलजी करेंगे तो आपको मुख्यमंत्री क्यों बनाया गया है? अर्पिता शुक्ला नाम की एक यूजर ने सवाल किया – आपके हाथों में भी कुछ है? अगर सब कुछ केंद्र सरकार देख रही है तो आप क्यों बैठे हुए हैं?