दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को केंद्र सरकार से भारतीय नोट पर महात्मा गांधी के साथ ही भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की फोटो भी छापने की मांग की। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह अपनी इस मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखने वाले हैं। भाजपा के नेताओं ने केजरीवाल की इस मांग का विरोध किया है, इस पर आप प्रवक्ता आतिशी ने भाजपा पर पलटवार किया है।

आतिशी ने यूं किया पलटवार

AAP पार्टी के प्रवक्ता आतिशी ने कहा कि, ‘मैं BJP के सामने हाथ जोड़कर कहना चाहती हूं, इस प्रस्ताव का विरोध न करें, ये सिर्फ़ अरविंद केजरीवाल जी का प्रस्ताव नहीं बल्कि सभी 130 करोड़ देशवासियों का प्रस्ताव है। आप अरविंद केजरीवाल से नफ़रत करें,पर लक्ष्मी जी और गणेश जी से नफ़रत क्यों? देश की समृद्धि से नफ़रत क्यों है? आतिशी के इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

पत्रकार प्रभाकर मिश्रा ने लिखा कि, ‘ये सच नहीं है। मैडम इस 130 करोड़ के आंकडे को कुछ कम कीजिए। पुतिन अग्रवाल नाम के यूजर ने कमेंट किया – अमानतुल्ला ख़ान से पूछ लिया? उनसे ट्वीट करवा दो। डॉ चयनिका उनियाल ने लिखा, ‘130 करोड़ में एक कम कर लो, क्योंकि मैं सहमत नहीं हूं, क्योंकि यह प्रस्ताव बाबा साहब के बनाए संविधान और हमारे स्वतंत्रता संग्राम के मूल्यों के विरूद्ध है।’

वसीम अख्तर नाम के यूजर ने लिखा – यह मेरा प्रस्ताव नहीं है,कृपया मुझे बदनाम न करें और माफी मांगें।अन्यथा इस दुष्प्रचार के लिए आप पर केस किया जा सकता है। नीरज रेहान नाम के यूजर द्वारा कमेंट किया गया कि कितनी फालतू बात है यह,आतिशी जी। आप तो पढ़े-लिखे समाज से आती हैं बावजूद इसके इतनी अतार्किक। अभिषेक चौहान नाम के यूजर ने लिखा, ‘ये पढ़े लिखे लोगों से उम्मीद नहीं थी। धर्म निजी विषय है। ये बीजेपी करती तो समझ में आता था।’

बता दें कि दिल्ली सीएम केजरीवाल ने कहा कि नोटों पर लक्ष्मी गणेश की फोटो लगाने से देश को उनका आशीर्वाद मिलेगा। इसके लिए वह केंद्र सरकार को एक लेटर लिखने जा रहे हैं। सीएम केजरीवाल ने कहा कि इसके लिए किसी नए नोट को बंद नहीं करना चाहिए बल्कि नए नोटों के साथ इसे लागू करना चाहिए और समय के साथ सभी नोटों पर इसे लागू कर देना चाहिए। केजरीवाल के इस बयान पर बीजेपी और कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।