दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज यानी 1 अगस्त को गुजरात के दौरों पर हैं। जहां उन्होंने सोमनाथ में एक रैली को संबोधित किया। गुजरात पहुंचने से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट कर लिखा कि आज उनकी ओर से गुजरात के लोगों के लिए दूसरा ऐलान किया जाएगा। जिस पर लोगों ने उन्हें ट्रोल किया।

अरविंद केजरीवाल का ट्वीट

दिल्ली के मुख्यमंत्री की ओर से लिखा गया कि, ‘आज गुजरात जा रहा हूं। गुजरात के लोगों को आज दूसरी गारंटी का ऐलान।’ जिस पर कुछ लोगों ने तंज कसते हुए लिखा कि वहां जाने की क्या जरूरत है, यूट्यूब पर अपलोड कर दो। वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उनका स्वागत किया। जानकारी के लिए बता दें कि ‘द कश्मीरफाइल्स’ फिल्म को लेकर चल रहे विवाद के बीच अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में कहा था कि फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री को इसे यूट्यूब पर डाल देना चाहिए।

यूजर्स के रिएक्शन

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस सेवादल के ट्विटर हैंडल से सवाल किया गया कि आपने जो दिल्ली के लिए वादा किया था, वह पूरा कर दिया क्या? वह पूरा हो गया है या केवल जुमला था? अंकित शुक्ला नाम के एक ट्विटर यूजर ने तंज कसते हुए लिखा – वहां पर भी फ्री फ्री कर देना, जिसके बाद हर राज्य की हालत श्रीलंका जैसी हो जाए। बीजेपी नेता अनुजा कपूर द्वारा लिखा गया कि केजरीवाल की तरफ से आज गुजरात वालों को दूसरा धोखा देने की योजना की घोषणा की जाएगी।

शुभम नाम के एक यूजर ने लिखा कि दिल्ली वालों के लिए जो गारंटी दी थी, उसे तो पूरा कर लेते महोदय। यहां 8 साल होने को हो गए हैं लेकिन अभी तक दिल्ली वालों को साफ पानी नहीं मिल पा रहा। राजा राम नाम के एक ट्विटर यूजर लिखते हैं, ‘बीजेपी वालों के खिलाफ कांग्रेस तो लड़ने से रही, ऐसे में गुजरात वासियों के लिए आम आदमी पार्टी ही एक उम्मीद बन कर निकल रही है।’ अरुण दुबे नाम के एक यूजर ने लिखा – यूट्यूब पर ऐलान कर दो सर, पब्लिक का पैसा क्यों बर्बाद कर रहे हो?

दिल्ली सीएम ने किया यह ऐलान

अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के सोमनाथ में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अगर उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता में आती है तो राज्य के लोगों को रोजगार की गारंटी दी जाएगी। उनकी ओर से वादा किया गया कि अगर गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो हर बेरोजगार व्यक्ति को नौकरी दी जाएगी और जिन लोगों को नौकरी नहीं मिलेगी, उन्हें सरकार की ओर से 3 हजार रुपए प्रतिमाह भत्ता मिलेगा।