हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज होने लगी हैं। 23 अप्रैल को आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल कांगड़ा पहुंचे और एक जनसभा को संबोधित किया। अपने भाषण में अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री जयराम रमेश समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर तंज कसा है।
फ्री बिजली का ऐलान किया तो पीएम ने किया फोन!: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि “जयराम जी को पता चला कि मैं आ रहा हूं तो मेरे आने से पहले उन्होंने सौ यूनिट फ्री बिजली करने का ऐलान किया है।” केजरीवाल ने कहा कि “अगर सवा सौ यूनिट बिजली फ्री कर रहे हैं तो मध्य प्रदेश, गुजरात और हरियाणा में भी करो। इसके बाद जयराम रमेश के पास मोदी जी का फोन आया और मोदी जी ने कहा कि खबरदार अगर फ्री बिजली की तो।”
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि “अमित शाह ने भी किया और कहा कि फ्री बिजली की बात मत करना तो जयराम रमेश ने कहा कि बस चुनाव-चुनाव रहने दीजिये, चुनाव के बाद बंद कर दूंगा।” अरविंद केजरीवा के इस बयान पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
प्रवीण कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सबको फ्री का लालच दे कर देश को बर्बाद करने वाली आप की पार्टी है। नहीं चाहिए कुछ भी फ्री, श्रीलंका बन जायेगा हमारा देश भी। कुछ तो देश के बारे में सोचो, देश के नेता लोगों।’ नेहा शुक्ला नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ये देखो फ्री का लालच देकर वहां भी वोट मांगने पहुंचे गये?’
एचपी सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जो व्यक्ति अपने बच्चों की कसम खाने के बाद अपने कहे वादों को पूरा नहीं कर पाया, उस पर कितना भरोसा करेगी जनता? हां फ्री बिजली देने का वादा कर हर गली में शराब के ठेके खुल सकता है। इस तरह जनता को बर्बाद करने की उनकी नीयत है।’ मनोज राघव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आम आदमी पार्टी जो फ्री,फ्री फसल की बुवाई कर रही है, उसी फसल को श्रीलंका की जनता बर्बाद होकर काट रही है।’