G20 समिट के दौरान आयोजित होने वाले डिनर के लिए राष्ट्रपति भवन की तरफ से भेजे गए निमंत्रण में ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ की जगह ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही G20 की बैठक खत्म होने के बाद संसद का विशेष सत्र भी बुलाया गया है। ऐसे में इस बात का कयास लगाया जा रहा है कि सरकार इंडिया नाम बदलकर भारत कर सकती है। इस पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है।
नाम बदलने की चर्चा पर क्या बोले दिल्ली सीएम?
दिल्ली सीएम अरविंद ने कहा है कि मेरे पास कोई आधिकारिक सूचना नहीं है लेकिन उड़ती-उड़ती खबर हमने भी सुनी है। ऐसा क्यों किया जा रहा है क्योंकि कई पार्टियों के एक गठबंधन का नाम इंडिया है। अगर किसी पार्टियों का गठबंधन इंडिया बन जाता है तो ये देश का नाम बदल देंगे? देश तो 140 करोड़ लोगों का है, किसी एक पार्टी का नहीं है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल को अगर INDIA गठबंधन ने अपना नाम बदल कर भारत रख लिया तो फिर भारत भी बदल देंगे? तो क्या भारत का नाम बीजेपी कर देंगे? देश है भाई देश, इतना पुराना देश है हमारा। चार वोट कम हो जाने के डर से ये देश का नाम बदलने की बात कह रहे हैं, ये तो देश के साथ गद्दारी है।
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
अरविंद केजरीवाल के इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कनिष्क नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘धन्यवाद सर। आज से भारत को आप “हिन्दुस्तान” बुला सकते हैं।’ दिनेश पटेल नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘जिसको “इंडिया” से नफरत है वो “पाकिस्तान” चला जाए..!’ निखिल परासर ने लिखा, ‘2 अक्टूबर से भारत जोड़ो यात्रा 2.0 शुरू हो रही है, अब समझ जाओ सबसे ज्यादा फायदा कौन लेगा? बौखलाहट में सेल्फ गोल कर रहे हैं।’
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘अब तो इंडिया गठबंधन को यही करना चाहिए! कुछ दिनों के बाद अपना नाम भारत रख लेना चाहिए, फिर देखते हैं ये लोग क्या करेंगे?’ @im_gulati ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘सत्येन्द्र जैन और मनीष सिसोदिया जब बाहर आएंगे, उन्हें सब बदला हुआ मिलेगा।’ एक अन्य ने लिखा, ‘सही कह रहे हो केजरीवाल जी, I.N.D.I.A गठबंधन का नाम बदलकर भारत रखकर मोदी को जवाब दे सकते हो।’
सोशल मीडिया कई यूजर्स ऐसे भी हैं जो अरविंद केजरीवाल के बयानों का समर्थन करते हुए नाम बदलने की चर्चा को सरकार की बौखलाहट बता रहे हैं। कई यूजर्स ऐसे भी हैं, जो कह रहे हैं कि आप भी तो पहले इंडिया को भारत ही कहते थे? अब भारत कहे जाने से आपको चिढ़ क्यों हो रही है।