दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल लगातार पीएम मोदी की पढ़ाई, डिग्री को लेकर हमले कर रहे हैं। ना सिर्फ अरविंद केजरीवाल बल्कि पूरी आम आदमी पार्टी पीएम मोदी की डिग्री को लेकर रोज हमले कर रही है। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के आरोपों पर दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना ने प्रतिक्रिया दी तो आप नेता भड़क गए।

केजरीवाल पर एलजी का तंज

अरविंद केजरीवाल द्वारा लगातार प्रधानमंत्री की शिक्षा पर टिप्पणी करने पर दिल्ली एलजी विनय कुमार सक्सेना ने कहा है कि अपनी डिग्री पर गुमान नहीं होना चाहिए, डिग्रियां तो पढ़ाई के खर्च की रसीदें होती हैं। शिक्षा आपका ज्ञान और आपका व्यवहार दर्शाता है। ये बात साबित हो गई कि कुछ लोग आईआईटी से डिग्री लेने के बाद भी अशिक्षित रह जाते हैं। एलजी के इस बयान के बाद आम आदमी पार्टी भड़क गई।

‘आप’ की तरफ से कही गई ये बात

आप नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भरद्वाज ने कहा है कि एलजी साहब ने दिल्ली सीएम की बातों को सच साबित कर दिया है। मुख्यमंत्री जी लगातार कह रहे थे कि डिग्री ठीक नहीं है वरना यूनिवर्सिटी को डिग्री दिखाने में क्या हर्ज है? अब एलजी साहब के बयान यह साबित हो गया कि अरविंद केजरीवाल जो बोल रहे हैं वो सच है। सौरभ भरद्वाज ने कहा कि एलजी साहब ने मोदी जी का इतना बड़ा नुकसान कर दिया, जो बीजेपी का कोई नेता अब तक नहीं कर पाया।

@DineshK74213074 यूजर ने लिखा कि केजरीवाल ने तो यह भी कहा था, मनीष सिसोदिया कट्टर ईमानदार हैं और अब वही शराब घोटाले में जेल में हैं। @SamuchaBharat यूजर ने लिखा कि कुछ काम धाम भी कर लो। PM कि डिग्री तो जनता 2024 मे देख लेगी। कही ज्यादा पढ़ें लिखे व औरों को अनपढ़ समझने वाले बेरोजगार न हो जाए? देश की जनता बहुत समझदार है।

@rajrra यूजर ने लिखा कि LG साहब ने यह भी कहा कि कुछ IIT किए हुए अशिक्षित भी होते हैं। उनकी इस बात को एक नेता दिन रात साबित कर रहे हैं। @vkr7019 यूजर ने लिखा कि शायद अब आप लोग जनता के लिये काम करने लगेंगे क्योंकि आप लोगों ने बहुत समय व्यर्थ गवां दिया है। @kumarpankaj124 यूजर ने लिखा कि डिग्री में ही व्यस्त रहिये आप लोग, दिल्ली वालों के लिए कुछ नहीं करना है।