दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को जीत दिलाने के लिए खूब एक्टिव नजर आ रहे हैं। इस बीच वा गुजरात दौरे पर पहुंचे थे। इसको लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी में जुबानी जंग तेज हो गई है। इसी विषय पर हो रही एक टीवी डिबेट के दौरान गुजरात के आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने एक ऐसा दावा किया। जिस पर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला और एंकर सुशांत सिन्हा मजे लेने लगे।

आप नेता ने किया ऐसा दावा

‘टाइम्स नाउ नवभारत’ चैनल के ‘राष्ट्रवाद’ कार्यक्रम में हो रही चर्चा के दौरान बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने गोपाल इटालिया से सवाल किया कि आपने दिल्ली में कितने अस्पताल बनाए हैं? इसके जवाब में आप नेता ने कहा, ‘दिल्ली सरकार ने दिल्ली के हर एरिया में एक शानदार जिला अस्पताल बनाया है।’ ‘आप’ नेता की यह बात सुनकर शहजाद पूनावाला और सुशांत सिन्हा तेजी से हंसने लगे।

एंकर ने यूं ली चुटकी

एंकर सुशांत सिन्हा ने चुटकी लेते हुए कहा कि जिन लोगों को यह बात सुनकर हार्ट अटैक आया होगा, उनके एरिया वाला अस्पताल कहां है, जो उनको मिल नहीं रहा है। वह किस अस्पताल में जाएं? शहजाद पूनावाला ने कहा कि गुजरात के लोग बहुत समझदार हैं, जैसे बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा है कि वह गंजे से तेल और कंघी नहीं खरीदेंगे। शहजाद पूनावाला ने डिबेट के वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया तो लोग कई तरह के रिएक्शन देते नजर आए।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

सुभाष नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि सेम ऑन आम आदमी पार्टी, बोलने से पहले फैक्ट चेक कर लिया करिए। सूरज नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं कि अरे भाई कुछ भी बोल पड़ते हैं। अभय नाम के यूजर द्वारा हंसने वाली इमोजी के साथ कमेंट किया गया, ‘मात्र 1 महीने में अरविंद केजरीवाल ने 1000 करोड़ रुपए का हॉस्पिटल बना दिया है।’

सुमित अरोड़ा नाम के एक यूजर ने शहजाद पूनावाला को लेकर लिखा कि मुझे लगता है कि आपको दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ना चाहिए, भाई के छक्के छूट जाएंगे। कश्यप नाम के एक यूजर ने कमेंट किया – ऐसे कौन बेइज्जती करता है भाई? राम साहू नाम के ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया कि मैंने तो टीवी डिबेट छोड़ दी थी लेकिन आम आदमी पार्टी के नेता ऐसा बयान देते हैं तो इंटरटेनमेंट के लिए देखना शुरू कर दिया है। रविकांत नाम की एक ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया – आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ डिबेट करना दीवार से सिर टकराने जैसा है।