दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल इन दिनों प्रचार-प्रसार पर खासा ध्यान दे रहे हैं। शनिवार को विभिन्न अखबारों में अरविंद केजरीवाल और आप सरकार के विज्ञापन नजर आए। जिसके चलते सोशल मीडिया पर यूजर्स अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की सरकार को ट्रोल कर रहे हैं। बता दें कि शनिवार को आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली के वेस्ट लक्ष्मी नगर और खुरेजी खास इलाके में सीवर लाइन बदलने का काम शुरु करा रही है। इस संबंध में विभिन्न अखबारों में विज्ञापन दिए गए हैं। इस पर एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि सर्जिकल स्ट्राइक का क्रेडिट नहीं लेना है, लेकिन सीवर लाइन के काम के लिए पूरे पेज पर विज्ञापन देना है। उल्लेखनीय है कि आम आदमी सरकार द्वारा साल 2016 में हुई सर्जिकल स्ट्राइक पर केन्द्र की भाजपा सरकार से सबूत मांगे गए थे।

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने तो ट्वीट कर अखबारों को ‘मॉल ऑफ केजरीवाल’ करार दिया। इतना ही नहीं पत्रकार और पूर्व आप नेता आशुतोष ने भी ट्वीट कर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। आशुतोष ने ट्वीट में लिखा कि ‘आज के अखबारों में मोदी जी को केजरीवाल ने बुरी तरह से पीट दिया। मोदी जी का एक विज्ञापन और केजरीवाल के 6। 5 फुल पेज और एक हाफ पेज। ये हुई न बात। मोदी जी को कोई तो मिला प्रचार में पछाड़ने वाला।’ अन्य पूर्व आप नेता और विधायक कपिल मिश्रा ने भी ट्वीट कर अरविंद केजरीवाल की आलोचना की। भाजपा नेता तेजिन्दर पाल सिंह बग्गा ने भी ट्वीट कर अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लिया और सीवर लाइन का विज्ञापन देने पर दिल्ली के सीएम पर तंज कसा।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर एक बयान दिया था। अपने इस बयान केजरीवाल ने कहा था कि ‘बीजेपी के प्रत्येक उम्मीदवार के खिलाफ सिर्फ एक उम्मीदवार होना चाहिए, वोटों का बंटवारा नहीं होना चाहिए। कांग्रेस को गठबंधन के लिए मनाने की कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन उन्होंने समझने से इंकार कर दिया है। अगर आज कांग्रेस के साथ हमारा गठबंधन हो जाता है, तो बीजेपी दिल्ली की सभी 7 सीटें हार जाएगी।’ इस पर दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित ने कहा कि ‘अरविंद केजरीवाल ने यह बात किस आधार पर कही? क्योंकि उन्होंने इस बारे में एक बार भी बात नहीं की है।’ शीला दीक्षित के बयान के बाद भी यूजर्स ने सोशल मीडिया पर अरविंद केजरीवाल को ट्रोल किया था।