दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने मंत्री मनीष सिसोदिया की सीबीआई जांच पर भड़क गए हैं। केजरीवाल ने एक के बाद एक ट्वीट पर पीएम नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया। केजरीवाल ने बेहद तीखे शब्‍दों में मोदी पर ‘सीबीआई का गेम’ शुरू करने का आरोप मढ़ा। केजरीवाल ने कहा, ”वाह रे मोदी जी। रिश्वत खाओ ख़ुद और केस करो हम पे। चोरी और सीनाज़ोरी” इसके बाद उन्‍होंने ट्वीट किया, ”मोदी जी, इसीलिए मैं आपको कायर बोलता हूँ। गोवा और पंजाब में हार रहे हो तो CBI का गेम शुरू कर दिया?” केजरीवाल ने तीसरे ट्वीट में आरोप लगाया कि मोदी ‘हाथ धोकर उनके और उनकी पार्टी के पीछे’ पड़ गए हैं। उन्‍होंने लिखा, ”ऐसा लगता है मोदी जी बिलकुल पगला गए हैं। देश के PM को बस एक यही काम रह गया है। हाथ धोकर पीछे पड़ गए हैं।” केजरीवाल ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के डीयू को आरटीआई के तहत अपनी डिग्री दिखाने से मना करने की खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, ”उधर मोदी जी ने भी अपनी डिग्री दिखाने से मना कर दिया। दोनों को अपनी डिग्री दिखाने में इतनी शर्म क्यों आ रही है?”

केजरीवाल द्वारा प्रधानमंत्री के लिए ऐसी भाषा इस्‍तेमाल करने पर लोगों ने हैरानी जताई। ऋशिता ने लिखा, ”वाह एक मुख्यमंत्री की भाषा… गजब ..PM बनने की चाह में आप इतने पागल हो गए कि किस तरह आलोचना की जाय, इसकी भी अक्ल नही रही।” सुधांशु ने कहा, ”अपने दिमागी दिवालियापन का इलाज करिये। मोदी जी ने पहले ही कह दिया था, एक भी अपराधी को छोड़ेंगे नहीं।” अरुण मणि ने केजरीवाल को ‘बदतमीज’ करार दे दिया। उन्‍होंने लिखा, ”बद्तमीज़! एक CM हो कर देश के प्रधानमंत्री को ऐसे संबोधित करते हो? तुम्हे लगता है मोदी का नाम रटने से उनके बराबर हो जाओगे?”

देखें यूजर्स ने क्‍या कहा:

https://twitter.com/battoleybaz/status/821950511049936897

https://twitter.com/rishitakod/status/821750874359918592

https://twitter.com/heisenjit/status/821748760363618304

केजरीवाल से पहले मनीष सिसोदिया भी आपा खो चुके थे। उन्‍होंने खबर आने के तुरंत बाद ट्वीट करते हुए कहा, ”स्वागत है मोदी जी, आइए मैदान में…कल सुबह आपकी सीबीआइ का दफ्तर और घर में इंतजार करूंगा…देखते हैं कितना जोर है आपके बाजुए-कातिल में।” सिसोदिया पर केजरीवाल के विवादित कार्यक्रम ‘टॉक टू एके’ में अनियमितताओं का आरोप है। सिसोदिया के खिलाफ प्राथमिक जांच दिल्ली सरकार के सतर्कता विभाग की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर शुरू की गई है।