प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित टिप्पणी करने के आरोप में आम आदमी पार्टी के गुजरात संयोजक गोपाल इटालिया को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने एक वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए गोपाल इटालिया को पूछताछ के लिए बुलाया था और यहीं से दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गोपाल इटालिया की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है।
गोपाल इटालिया को पुलिस ने हिरासत में लिया
गोपाल इटालिया ने हाल में ही यह वीडियो जारी कर कहा था कि मैं माता और बहनों से अपील करता हूं की कथाओं और मंदिरों में आपको कुछ नहीं मिलेगा। ये शोषण का घर है और अगर आपको अपना अधिकार चाहिए तो इस देश पर आपको शासन करना होगा और समान हक चाहिए तो कथाओं में नाचने के बजाय इस किताब को पढ़ना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने पीएम को लेकर अपशब्द भी कहे थे। पीएम के गुजरात दौरे को उन्होंने नौटंकी बताते हुए कहा था कि क्या इससे पहले किसी ने ऐसे नौटंकी करने वाले प्रधानमंत्री को देखा है?
गोपाल इटालिया ने NCW को लेकर किया ऐसा ट्वीट
हिरासत में लिए जाने से पहले गोपाल इटालिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से लिखा था कि नेशनल कमीशन फॉर वूमेन चीफ मुझे जेल में डालने की धमकी दे रही हैं। मोदी सरकार पटेल समाज को जेल के सिवा दे ही क्या सकती है। बीजेपी पाटीदार समाज से नफरत करती है। मैं सरदार पटेल का वंशज हूं और तुम्हारी जेलों से नहीं डरता। डाल दो मुझे जेल में, उन्होंने पुलिस को भी बुला लिया है और मुझे धमका रहे हैं।
आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर बोला हमला
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गोपाल इटालिया द्वारा किए गए ट्विटर पर लिखा कि पूरी बीजेपी गोपाल इटालिया के पीछे क्यों पड़ी है? वहीं उनको हिरासत में लिए जाने के बाद अरविंद केजरीवाल की ओर से कमेंट किया गया, ‘गोपाल इटालिया की गिरफ्तारी से पूरे गुजरात के पटेल समाज में भारी रोष है।’ आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने लिखा कि गोपाल इटालिया सरदार पटेल का वंशज है, तुम्हारी जेल से नहीं डरता।
केजरीवाल के ट्वीट पर लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
केजरीवाल द्वारा किए गए ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने गोपाल इटालिया के वीडियो शेयर किए हैं। जिसमें कथित तौर पर वह हिंदू देवी देवताओं का मजाक बना रहे हैं। इसके साथ ही वह वीडियो भी शेयर किए जा रहे है। जिसमें वह पीएम मोदी को लेकर अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। शिवम प्रताप सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा कि आप तो जाति धर्म की राजनीति करने नहीं आए थे। वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा है कि सनातन धर्म और महिलाओं का अपमान करने वाले लोगों की जगह जेल ही है।