हरियाणा (Haryana) के आदमपुर में हुए उपचुनाव (Adampur by-election) में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सत्येंद्र सिंह की जमानत जब्त हो गई। इस बीच आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvin Kejriwal) और पंजाब के सीएम भगवंत मान (Punjab CM) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। जिसमें वह आदमपुर उपचुनाव से पहले रोड शो कर रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए बीजेपी नेताओं ने AAP पर चुटकी ली है।

केजरीवाल ने भगवंत मान के साथ किया था रोड शो

पंजाब के मुख्यमंत्री के साथ अरविंद केजरीवाल ने आदमपुर में उपचुनाव के लिए रोड शो किया था। इस दौरान दोनों ही नेताओं ने दावा किया था कि आम आदमी पार्टी हर राज्य में तेजी से उभर रही है, ऐसे में उपचुनाव जीतकर पार्टी हरियाणा में भी मजबूत होगी। उपचुनाव में हार के बाद आम सोशल मीडिया यूजर्स भी कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

बीजेपी नेताओं ने कसा तंज

बीजेपी विधायक शलभमणि त्रिपाठी ने वीडियो शेयर कर लिखा कि बेचारे, दो – दो मुख्यमंत्री लगे रहे, फिर भी सभी उम्मीदवारों में सबसे कम महज 35 सौ वोट ही मिले, वह भी दिल्ली, पंजाब से जुड़े केजरीवाल जी के गृह प्रदेश में, पोल तो खुलने लगी है। दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना ने कमेंट किया कि दो मुख्यमंत्री प्रचार करते हुए, वोट के लिए 780। कहने की जरूरत नहीं जमानत जब्त। कुछ ऐसे ही दृश्य गुजरात और हिमाचल में भी दिख रहे हैं।

बीजेपी कार्यकर्ता नीलकांत बक्शी ने लिखा कि हरियाणा के आदमपुर से यात्रा निकली दो – दो मुख्यमंत्रियों की मिलकर, हरियाणा में जमीन निकल गई आम आदमी पार्टी की। गजब का पटके हैं मनोहर लाल खट्टर जी, और अब गुजरात में भी नहीं होगा। बीजेपी नेता तेजिंदर सिंह बग्गा ने भी आम आदमी पार्टी की हार पर चुटकी ली है।

लोगों के रिएक्शन

सोशल मीडिया पर कुछ आम आदमी पार्टी पर चुटकी लेते हुए कह रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल के रिश्तेदारों ने ही उनको वोट नहीं दिया तो वहीं कुछ लोगों ने बीजेपी नेताओं द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर तंज कसते हुए लिखा है कि आपके भी नेता दिल्ली विधानसभा चुनाव में को प्रचार में लगे थे लेकिन वहां पर जनता ने आईना दिखा दिया था। जानकारी के लिए बता दें कि अरविंद केजरीवाल इन दिनों गुजरात (Gujrat) में आम आदमी पार्टी (AAP) को जीत दिलाने के लिए चुनाव प्रचार करते नजर आ रहे हैं।