पिछले कई दिनों से ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं जिसमें चलते फिरते लोगों की अचानक मौत होती दिखाई दी। अब उत्तर प्रदेश के जौनपुर से ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां रामलीला के दौरान भगवान शिव का किरदार निभा रहे व्यक्ति की अचानक मौत हो गई। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। मंच पर हुई इस मौत के वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है।

जौनपुर में शिव का किरदार निभाने वाले की मौत

मामला जौनपुर के मछलीशहर का है, जहां आदर्श रामलीला समिति में भगवान शिव शंकर का किरदार निभा रहे राम प्रसाद उर्फ छब्बन पाण्डेय की रामलीला मंच पर ही हार्ट अटैक से मौत हो गई। उन्हें हार्टअटैक उस वक्त आया जब वह भगवान शिव के किरदार में मंच पर खड़े थे और उनकी आरती उतारी जा रही थी। अचानक उनका शरीर ढीला पड़ा और वह पीछे की तरफ गिर पड़े।

आरती के दौरान ही गिर पड़े, फिर उठे ही नहीं

जैसे ही राम प्रसाद पाण्डेय जमीन पर गिरे तो तुरंत आरती रोक दी गई। सभी उनकी तरफ दौड़े, जब तक अस्पताल ले जाने की तैयारी की जाती तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। निगार परवीन नाम की यूजर ने लिखा कि ऐसी मौतें भयानक रुप लेती जा रही हैं, किसी का ध्यान इस ओर क्यों नहीं जा रहा है ?

लोगों की प्रतिक्रियाएं

आदित्य भारद्वाज ने लिखा कि हार्टअटैक से शिव का किरदार कर रहे व्यक्ति की मौत हो गई। इस साल ये चौथा या पांचवां मामला सामने आया है। मौत किसी को नहीं बख्श रही, आज अपने साथ महादेव को भी ले गई। कोविड के बाद ऐसे मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। @prapankaj यूजर ने लिखा कि इस साल पांचवीं ऐसी मौत का वीडियो देख रहा हूं। माजरा क्या है? अचानक इस तरह क्यों मर रहे हैं लोग?

बता दें कि कोरोना के बाद से ही दिल का दौड़ा पड़ने से लोगों की मौत के अधिक मामले सामने आ रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में कई वीडियो ऐसे सामने आ चुके हैं जिसमें लोगों की अचानक मौत देखने को मिली है। इस तरह लगातार हो रही मौत के बाद लोग अब सरकार से इस पर विचार करने की मांग करने की मांग कर रहे हैं कि ऐसा हो क्यों रहा है?