अमेरिका में निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हजारों समर्थकों ने बीते बुधवार को कैपिटल भवन (अमेरिकी संसद भवन) पर हमला किया और पुलिस से भिड़ गए थे। इस घटना में कई लोग मारे भी गए थे। वहीं इस हिंसा के बाद सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट हमेशा के लिए बंद कर दिया। ट्रंप का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने के बाद रिपब्लिक टीवी के रिपोर्टर प्रदीप भंडारी एक्ट्रेस स्वरा भास्कर को ट्रोल करने लगे।
प्रदीप भंडारी ने स्वरा भास्कर के एक पुराने ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा कि इनका अकाउंट कब सस्पेंड होगा। दरअसल उस ट्वीट में स्वरा ने लोगों से दिल्ली की सड़कों पर उतरने की अपील की थी।
Twitter suspended Trump’s account for inciting violence, while @ReallySwara, who openly called people to come on street during Delhi riot, is all free to give her absurd opinions. pic.twitter.com/dShy6qV1MX
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी) (@pradip103) January 9, 2021
स्वरा भास्कर ने प्रदीप भंडारी के इस ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा कि ट्वीट की डेट तो देख लो जीनियस, ये तब का ट्वीट है जब कुछ गुंडों ने जेएनयू में रात के अंधेरे में हमला बोल दिया था। स्वरा भास्कर ने आगे लिखा कि कभी कभार तो अपने दिमाग का इस्तेमाल कर लिय़ा करो।
Tweet Ki date dekh lo genius! This tweet was part of a thread asking people to come to JNU gate the nighy JNU was attacked by fascist goons.. to get Delhi Police to act and stop the attack! Kabhi kabhi… occasionally.. use your brain! https://t.co/PHPWZu1sS4
— Swara Bhasker (@ReallySwara) January 10, 2021
स्वरा भास्कर के इस जवाब के बाद रिपब्लिक टीवी के प्रदीप भंडारी ने एक और ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने दिल्ली दंगों में आरोपी ताहिर हुसैन का एख बयान शेयर किया। इस बयान को शेयर करते हुए प्रदीप भंडारी ने लिखा- आदरणीय ‘Genius’ स्वरा आंटी, अराजकता से प्रेम छोड़िए। अगर चार साल के बच्चे को गंदी गाली देने से मन भर गया हो तो ज़रा बताइए कि आपकी और दिल्ली दंगो के मास्टरमाइंड ताहिर हुसैन की सोच में इतनी समानता कैसे?
आदरणीय ‘Genius’ स्वरा आंटी,
अराजकता से प्रेम छोड़िए। अगर चार साल के बच्चे को गंदी गाली देने से मन भर गया हो तो ज़रा बताइए कि आपकी और दिल्ली दंगो के मास्टरमाइंड ताहिर हुसैन की सोच में इतनी समानता कैसे? https://t.co/V8IiU9YIeK pic.twitter.com/PNYsOxRRFQ— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी) (@pradip103) January 10, 2021
हालांकि प्रदीप भंडारी के इस ट्वीट पर स्वरा भास्कर ने फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। बता दें कि स्वरा भास्कर सोशल मीडिया में काफी एक्टिव हैं। वह तमाम राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय बेबाकी से रखती रहती हैं।
दिल्ली के बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को भी स्वरा भास्कर ने सपोर्ट किया है। वह किसानों के मंच पर भी नजर आईं। स्वरा ने केंद्र सरकार से तत्काल नए कृषि कानून रद्द करने की मांग की है।