Father Son Viral Video: छोटे बच्चों के हिलते दांतों को तोड़ना किसी जंग जीतने जैसा होता है। बच्चे अपने दांतों को हाथ तक नहीं लगाने देते। उन्हें डर लगता है कि दांत तोड़े जाने पर उन्हें दर्द होगा। ऐसे में वो इधर-उधर भागते चलते हैं और आभिभावक उनके पीछे भागते रहते हैं।

हालांकि, एक फौजी पिता ने अपने बेटे के दांत तोड़ने के लिए जो तरकीब अपनाई और उस पर बेटे ने जो रिएक्शन दिया उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में दिख रही बच्चे की मासूमियत और हिम्मत ने इंटरनेट की जनता के दिल को खुश कर दिया।

हिल रहे दांत को तोड़ने की कोशिश

वीडियो जिसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर हनुमानू ठाकुर ने पोस्ट किया है में देखा जा सकता है कि वो अपने छोटे बेटे के हिल रहे दांत को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने उसके दांत में धागा लपेटकर उसे पकड़ रखा है। साथ ही वो बच्चे को कंसोल करने की कोशिश कर रहे हैं। वो कह रहे हैं कि आज नहीं, संडे को दांत तोड़ेंगे।

यह भी पढ़ें – इस रेस्तरां में हाफ प्लेट चिकन की कीमत 5,500 रुपये, वजह पूछने पर वेटर ने जो बताया वो सुन चौंक गया कस्टमर

वीडियो में डरा सहमा बच्चा भी अपने पिता से बात करता दिख रहा है। हालांकि, बातों में उलझा कर पिता उसके हिल रही दांत एक झटके से तोड़ देते हैं। दांत टूटने के बच्चा रो पड़ता है। हालांकि, वो ये कहते दिखाई पड़ता है कि उसे दर्द नहीं हो रहा। वो स्ट्रॉन्ग बॉय है। वीडियो में बच्चा अपना सीने ठोकते हुए ये कहते दिख रहा है कि मैं फौजी का बेटा हूं, मुझे दर्द नहीं हो सकता।

यहां देखें वायरल वीडियो –

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था वो देखते ही देखते वायरल हो गया। पोस्ट किए जाने के बाद से वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं। वीडियो को एक लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन को यूजर्स ने इमोशनल और मजेदार रिएक्शन से भर दिया है।

यह भी पढ़ें – फैमिली के साथ ट्रैवल कर रही थी महिला, आधे रास्ते बिगड़ गई कैब ड्राइवर की तबीयत फिर जो हुआ…, दिल छू रहा Viral Video

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “माता-पिता, आप इस वीडियो को संभाल कर रखें, यह उनके एनडीए इंटरव्यू में काम आएगा।” दूसरे यूजर ने लिखा,”ऐसा करके आप उसे मजबूत नहीं बना रहे हैं..आप उसे सिर्फ अपना दर्द छुपाना सिखा रहे हैं..कृपया उसे अपनी भावना व्यक्त करने दें।” तीसरे यूजर ने लिखा, “छोटे भाई ने दर्द सहना सीख लिया। फौजी का बेटा इमोशन है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “ये माइंटसेट तेरे को बहुत आगे लेकर जाएगा भाई।”