Emotional Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो इंसानियत, हिम्मत और संघर्ष की नई मिसाल पेश करते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि एक दिव्यांग व्यक्ति अपने जीवन की मुश्किलों के बावजूद हिम्मत नहीं हारता। यह वीडियो उन सभी लोगों के लिए प्रेरणा है जो छोटी-छोटी बातों पर जीवन से हार मान लेते हैं।

वीडियो देखकर इमोशनल हो गए यूजर्स

वीडियो जिसे इंस्टग्राम पर sadaftoons ने पोस्ट किया है में देखा जा सकता है कि एक शख्स जिसके दोनों हाथ नहीं हैं, वो मिस्त्री का काम कर रहा है। वह अपने कंधे और ठुड्डी की मदद से ईंटों को थामता है, उन्हें सही तरीके से रखता है और बड़े जज़्बे के साथ अपने काम को अंजाम देता है। यह दृश्य इतना भावुक कर देने वाला है कि देखने वालों की आंखें नम हो जाती हैं।

कुरकुरे खाने के लिए मांगे 20 रुपये तो मां-बहन ने बांधकर पीटा, नाराज बच्चे ने पुलिस को लगाया कॉल और फिर…, Viral Video देख यूजर्स हैरान

यूजर्स इस वीडियो को देखकर दंग रह गए हैं। कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने साफ तौर पर भावुक होते हुए टिप्पणी की है। वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “अल्लाह किसी के सब्र का इतना भी इम्तिहान ना ले।” दूसरे यूजर ने लिखा, “पैसे की जरुरत एक मजबूर इंसान को सब कुछ सिखा देती है।” तीसरे यूजर ने कहा, “सभी इम्तिहानों में सबसे मुश्किल जिंदगी का इम्तिहान है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “इन लोगों को बहुत सराहना करनी चाहिए या इनका का ख्याल करना चाहिए।”

यहां देखें वायरल वीडियो –

वीडियो में मौजूद व्यक्ति की पहचान फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन यह साफ झलकता है कि वह किसी निर्माण स्थल पर मजदूरी कर रहा है। उसकी मेहनत, संघर्ष और आत्मनिर्भरता समाज के लिए एक बड़ा संदेश देती है – “अगर हौसला हो, तो कोई कमी बड़ी नहीं होती।”

आईफोन के लिए 17 साल की उम्र में बेच दी थी एक किडनी, अब इस हाल में गुजर रही जिंदगी, दर्दनाक कहानी पढ़कर हो जाएंगे हैरान

इस वीडियो को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि पुरुषों की जिंदगी भी आसान नहीं होती। जहां कई लोग अपनी परेशानियों से टूट जाते हैं, वहीं यह व्यक्ति बिना हाथों के भी अपने दम पर पेट पाल रहा है। उसने साबित किया है कि हिम्मत और मेहनत के आगे कोई भी शारीरिक कमी मायने नहीं रखती।

सोशल मीडिया पर वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है और हजारों लोगों ने इसे शेयर करते हुए लिखा – “सलाम है इस जज्बे को।” यह वायरल वीडियो न केवल इमोशनल कर देने वाला है बल्कि यह हमें सोचने पर मजबूर करता है कि जीवन में चाहे कितनी भी मुश्किलें क्यों न आएं, अगर इंसान का इरादा मजबूत हो तो वह हर हाल में आगे बढ़ सकता है।