अमेठी के आरिफ खान और सारस की दोस्ती खूब सुर्ख़ियों में थी, पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी दोनों की दोस्ती देखने पहुंचे थे। हालांकि इसके बाद वन विभाग की टीम आरिफ के पास से सारस को कानपुर चिड़ियाघर घर लेकर चली गई थी। अब 28 दिन बाद सारस और आरिफ के बीच मुलाकात हुई है, जिसका वीडियो सामने आया है। आरिफ को देखते ही सारस की प्रतिक्रिया देख हर कोई इस दोस्ती की तारीफ कर रहा है।

आरिफ-सारस के बीच हुई मुलाकात

सारस का क्वारंटाइन पीरियड खत्म होने के बाद आरिफ को उससे मिलने की इजाजत मिली, सभी गाइडलाइन का पालन करते हुए चिड़ियाघर प्रशासन ने आरिफ को सारस से मिलने की अनुमति दी। आरिफ को देखते ही सारस चहकने लगा और पूरे बाड़े में घूमने लगा। करीब दस मिनट तक आरिफ को सारस से मिलने की इजाजत मिली थी। सारस की प्रतिक्रिया देखकर वहां मौजूद हर कोई हैरान था। अब इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

@WasiuddinSiddi1 यूजर ने लिखा कि कानपुर में जब आरिफ़ अपने दोस्त सारस से मिलने चिड़िया घर पहुंचा तो सारस के खुशी का ठिकाना नहीं रहा, अपने चारों ओर बने घेरे को तोड़ने के लिये सारस किस तरह फड़फड़ा रहा है, यह इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है। शायद दुनिया वालों को इस बात का एहसास नही हैं कि मोहब्बत दिल से होती हैं। @NishaaSingh0 यूजर ने लिखा कि कानपुर के चिड़ियाघर में आरिफ ,सारस से मिलने गया। सारस, आरिफ को देखकर बहुत खुश हुआ और उछलने लगा। आरिफ को सारस वापस दे देना चाहिये।

@ManojTiwariIND यूजर ने लिखा कि योगी जी इस सारस को अब रिहा कर दीजिए, आरिफ को देखकर उसे जितनी खुशी है, वह अनमोल है। आरिफ भी उसके लिए मोहब्बत रखता है। निकाल दीजिए, इस बेजुबां को और भेज दीजिए। @TheSamirAbbas यूजर ने लिखा कि प्यारा सारस आज बेचैन नजर आया, देखिए जब आरिफ अपने दोस्त से मिलने कानपुर चिड़ियाघर पहुंचे तो वो कैसे खुशी से चहकने लगा। फिर आरिफ उससे उड़ने के लिए कहते हैं।

बता दें कि अमेठी के रहने वाले आरिफ का कहना है कि सारस उन्हें घायल अवस्था में मिला था। उन्होंने उसका इलाज किया और ठीक होने के बाद सारस उनके पास ही रहने लगा। सारस और आरिफ की दोस्ती धीरे-धीरे सुर्ख़ियों में आने लगी। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी सारस- आरिफ की दोस्ती देखने पहुंचे थे। इसके कुछ दिन बाद ही वन विभाग की टीम ने सारस को अपने कब्जे में ले लिया था।