रिजल्ट के रूप में परिवर्तित हो रहा है। चुनाव आयोग की ओर से जारी किए गए रुझानों में भारतीय जनता पार्टी ने बढ़त बना रखी है और लगभग बहुमत के आंकड़े को पार भी करते दिखाई दे रही है। इसी बीच मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू व यूपी चुनाव से पहले सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हुईं अपर्णा यादव ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर ट्वीट किया है।

अपर्णा यादव ने लिखा कि बाबा को सजने जा रहा है फिर से ताज। आएगा रामराज्य, जय श्री राम। बता दें कि बीजेपी में शामिल होने के बाद से ही अपर्णा यादव लगातार चुनावी जनसभा कर रही थी। अपनी जनसभा में वह बीजेपी को वोट देने की अपील करते हुए यह दावा भी कर रही थी कि यूपी में फिर से योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने जा रही है।

अपर्णा यादव के ट्वीट पर लोगों की प्रतिक्रिया : अपर्णा के इस ट्वीट पर कुछ लोगों ने उनके समर्थन में कमेंट किया है तो वहीं कुछ लोगों ने उन्हें खरी-खोटी सुनाते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। प्राची नाम की यूजर लिखती हैं – आप जैसे लोग ही विभीषण का काम करते हैं। माला मिश्रा नाम के ट्विटर अकाउंट से लिखा गया कि आज घर पर लड्डू जरूर बांटना। अखिलेश यादव और उनकी पत्नी को दो दो लड्डू जरूर खिलाना।

प्रियंका लिखती हैं – अपने जेठ जी को मिठाई जरूर खिलाएगा। रिचा यादव ने कमेंट किया कि तुम तो चुप ही हो जाओ। 2022 में खुशी मिल गई लेकिन 2024 में जनता इसका जवाब देगी। संजीव दुबे ने कमेंट किया, ‘ अगर इस चुनाव में सबसे सही निर्णय लिया है तो मैडम आपने ही लिया है, बाकी तो जो छोड़ कर गए वह ना तो घर के रहे और ना घाट के।

जयंत ठाकुर नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं कि लगता है आपका डिप्टी सीएम बनना तय है। धर्मपाल यादव ने लिखा, ‘ बीजेपी के जीत जाने पर आप तो ऐसे खुश हो रहीं हैं, जैसे डिप्टी सीएम बना दिया गया हो।’ जानकारी के लिए बता दें कि अपर्णा यादव ने उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2017 में लखनऊ के कैंट सीट से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था। जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।