उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले एक समाचार चैनल पर यूपी में महिला सुरक्षा के विषय पर चर्चा हो रही थी। महिलाओं को लेकर दी गई विवादित टिप्पणियों को लेकर समाजवादी पार्टी की सदस्य मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव और योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह एक दूसरे से भिड़ गई। अपर्णा ने कांग्रेस को लेकर भी कई बात कही।

दरअसल यह चर्चा समाचार चैनल आज तक के कार्यक्रम ‘लखनऊ पंचायत आज तक’ के दौरान स्वाति सिंह ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के पुराने बयान को लेकर कहा कि हमारी पार्टी के किसी नेता ने भी नहीं कहा है कि लड़के हैं गलतियां हो जाती हैं। इस पर अपर्णा यादव ने पलटवार किया कि आपकी ही पार्टी की नेता कहते हैं कि रात में थाने नहीं जाना चाहिए। आपकी ही पार्टी की महिला नेता इस तरह के बयान देती हैं।

स्वाति सिंह ने चिल्लाते हुए कहा कि आप उस समय बाहर क्यों नहीं निकलती हैं जब आपके पार्टी के नेता कहते हैं कि लड़कियों की शादी की उम्र कम करने से उनमें आवारगी बढ़ जाएगी। इसी बात को आगे बढ़ाते हुए चित्रा त्रिपाठी ने भी अपर्णा यादव से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति की जिम्मेदारी कब तक लेकर चलते रहेंगे। स्वाति सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि रेप को लेकर इनके नेता घिनौने बयान देते हैं तो ये लोग कहां रहती हैं?

लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने पर सपा सांसद का विवादित बयान, बोले- बढ़ जाएगी आवारगी

चित्रा त्रिपाठी ने दोनों नेताओं से पूछा कि इस तरह के बयान देने वाले लोगों को आप कब पार्टी से बाहर निकालेंगे? स्वाति सिंह ने जवाब दिया कि बीजेपी के अंदर इस तरह के बयान देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा ने कांग्रेस नेता द्वारा महिलाओं को लेकर की गई टिप्पणी पर कहा कि मैं उस बात का पूरी तरह से विरोध करती हूं।

इस बहस के दौरान अपर्णा यादव ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि इनकी पार्टी चुनाव से पहले ही लड़कियों को क्यों याद करती है। इस चर्चा के वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। कुछ यूजर्स ने समाजवादी पार्टी को घेरा है तो वहीं कुछ लोगों ने सपा सरकार की तारीफ में लिखा कि 1090 अखिलेश यादव की ही देन है।