उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत पर मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने खुशी जताते हुए कहा कि तुष्टीकरण की राजनीति करने वालों को मुंहतोड़ जवाब मिला है। इसके साथ उन्होंने कहा कि जनता ने हमारे काम को पसंद करते हुए वोट दिया है। मेरे विश्वास की प्रचंड जीत हुई है। अपर्णा के बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स डिंपल यादव का नाम लेकर अपनी प्रतिक्रिया देने लगे।

अपर्णा ने कही यह बात : एक तरफ समाजवादी पार्टी की हार पर यादव परिवार में सन्नाटा छाया हुआ है वहीं दूसरी तरफ बीजेपी नेता अपर्णा यादव योगी आदित्यनाथ की जीत पर जश्न मनाती नजर आ रही हैं। उन्होंने यूपी में फिर से बीजेपी की सरकार आने पर कहा कि जो लोग तुष्टिकरण की राजनीति करते थे उन्हें मुंहतोड़ जवाब मिला है। जिस तरह से योगी जी ने इसे आत्मसात किया मुझे लगता है कि इससे अच्छी सरकार नहीं हो सकती।

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रिया : अपर्णा के बयान पर आशुतोष मौर्य लिखते हैं कि मुलायम सिंह ने एक बार मोदी जी को आशीर्वाद दिया था और वह प्रधानमंत्री बने थे। इस बार अपर्णा यादव को आशीर्वाद दिया तो उनकी भी पार्टी जीत गई। अखिलेश यादव तो मुलायम का आशीर्वाद लेने भी नहीं जाते हैं। सूरज नाम के एक यूजर लिखते हैं कि घर का भेदी लंका ढाए।

पूजा नाम की एक यूजर लिखती हैं कि अपर्णा यादव तो बड़ी दूरदर्शी निकलीं, डिंपल यादव को भी बीजेपी में ही ले आइए। अमन चौहान नाम के एक यूजर लिखते हैं कि सबसे ज्यादा मजा तो तब आएगा जब अपर्णा यादव ढोल बजाकर डिंपल यादव को मिठाई खिलाएंगी। मोनाली नाम की ट्विटर यूजर कमेंट करती है कि सपा छोड़ने पर अपर्णा यादव को लेकर कहा गया था कि उनके जाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उन्हें बीजेपी में इतना सम्मान दिया गया। डिंपल यादव आप भी यहीं चली आइए।

जानकारी के लिए बता दें कि अपर्णा यादव के घर के बाहर बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों की धुन पर नाचते हुए बीजेपी के जीत का जश्न मनाया। अपर्णा यादव के घर के बाहर कोई राम भगवान के वेश में पहुंचा तो वही कोई हनुमान का रूप धारण करके उनके घर पर पहुंचा है। कुछ बीजेपी के कार्यकर्ता बुलडोजर पर भी झूमते नजर आए।