उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। भाजपा की इस प्रचंड जीत पर सीएम योगी आदित्यनाथ की हर तरफ तारीफ हो रही है। जीत के बाद गुरुवार की शाम मुलायम सिंह यादव की बहू और पोती ने सीएम योगी का तिलक लगाकर अभिनंदन किया। मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव अपनी बेटी को लेकर योगी के घर पहुंची और जीत की बधाइयां देने के साथ ही मां-बेटी ने योगी के माथे पर तिलक भी लगाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अपर्णा यादव ने शेयर किया वीडियो: भाजपा की जीत के बाद सीएम योगी के माथे पर अपर्णा यादव और उनकी मासूम बेटी के द्वारा तिलक लगाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो शेयर करते हुए अपर्णा यादव ने ट्विटर पर लिखा कि “जब तक खून में हैं हलचल, भगवा झुक नही सकता।” इस वीडियो पर अब लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं: विजय मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा कि “आज डिंपल यादव जी भी सोच रही होंगी कि काश मैं भी अपर्णा की तरह बीजेपी ज्वाइन कर ली होती तो घर में खुशियों का माहौल होता।” अंशू अग्रहरी नाम के यूजर ने लिखा कि “वाह! अपने बच्चों को ऐसे ही उच्च संस्कार देने चाहिए, जो शायद आज कल के बच्चों में नहीं पाया जाता।”

संदीप आर्या नाम के यूजर ने लिखा कि “मजा तो तब आएगा जब अपर्णा यादव जी, ढोल बजवा-बजवाकर परिवार के लोगों को लड्डू खिलाएगी।” अभी अनूप नाम के यूजर ने लिखा कि “घर का भेदी लंका ढाए।” उत्कर्ष काजल सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि “इसको कहते हैं, जले पर नमक छिड़कना।” देवेश कुमार सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि “…और विधानसभा चुनाव में हार देखकर जेठानी के दिल पर तो सांप लोट रहे होंगे।”

मृगया मुकाम नाम की यूजर ने लिखा कि “समाजवादी पार्टी का माहौल ठंडा करने में पहला पंचर तो अपर्णा यादव ने ही कर दिया था और अब ये तिलक की फोटो, यही बाकी था। डिंपल भाभी को चाहिए था कि अपनी रैली में देवरानी को लेकर जातीं।” विपिन बिहारी नाम के यूजर ने लिखा कि “अपर्णा यादव को राज्य की “बुलडोजर मंत्री” पद से सम्मानित किया जायेगा।”

बता दें कि चुनाव से पहले अपर्णा यादव समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गईं थीं। इसके बाद अपर्णा लगातार भाजपा की महिला ब्रिगेड के साथ प्रचार करती भी दिखाई दीं। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों में से भाजपा ने 273, सपा ने 125, बसपा ने 1 और कांग्रेस ने 2 सीटों पर जीत हासिल की है।