बिहार में नीतीश कुमार ने भाजपा का साथ छोड़ दिया है। अब वह आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के साथ सरकार चलाएंगे। इसी विषय पर हो रही टीवी डिबेट के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राज भदोरिया ने कहा कि बीजेपी भगाओ की शुरुआत बिहार से हो गई है। अनुराग भदौरिया की इस बात पर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला हंसने लगे, वहीं आम सोशल मीडिया यूजर्स ने कई तरह के रिएक्शन दिए हैं।

सपा नेता ने कही ऐसी बात

‘आज तक’ न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम ‘दंगल’ में हो रही बहस के दौरान अनुराग भदौरिया बिहार की बात करने लगे तो एंकर ने कहा कि आप उत्तर प्रदेश की बात कीजिए। यूपी वालों पर महंगाई की बात ऐसा क्यों नहीं करती है? इसके जवाब में अनुराग भदौरिया ने कहा कि, ‘ देश बदल रहा है, बीजेपी भगाओ की शुरुआत बिहार से हो गई है। पूरे देश में अब बीजेपी भगाओ का नारा चलेगा।’

हंसने लगे बीजेपी प्रवक्ता

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता की बात पर शहजाद पूनावाला हंसने लगे। जिस पर कटाक्ष करते हुए अनुराग भदौरिया ने कहा कि, ‘जो भारतीय जनता पार्टी हवा में रहती है, ये जैसे ही जमीन पर लैंड होते हैं। इनकी सत्ता चली जाती है, इनके एक मंत्री ने अभी कहा कि जब हम जहाज पर चढ़े थे तो उद्योग मंत्री थे, हम जमीन पर उतरने के बाद पैदल हो गए हैं।’

अनुराग भदौरिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया वीडियो

सपा प्रमुख ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा कि भाजपा हवा में रहती है, उसे जमीन की हकीकत से कोई लेना देना नहीं है। बीजेपी भगाओ की शुरुआत बिहार से हो गई है। अनुराग भदौरिया द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर लोग कई तरह की प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर तंज कसा है तो वहीं कुछ लोगों ने उनकी बातों का समर्थन किया है।

लोगों के रिएक्शन

प्रभाष चंद्र नाम के एक यूजर ने सवाल किया कि क्या आपको अपनी जमीन की हकीकत का पता चला है। अमित नाम के एक यूजर ने कमेंट किया, ‘ अरे भदौरिया भैया महाराष्ट्र में फिर बीजेपी बुलाओ की शुरुआत हो गई है। यूपी में क्या सपा भगाओ की शुरुआत हुई है? जरा इस पर जवाब दे दो।’ रंजीत कुमार जायसवाल ने लिखा – कई बार हो चुकी है और क्या आपको भी पता है। यूपी में भी आप हटा रहे थे, बीजेपी के जीतने के बाद आपको अपनी औकात पता चल गई। आदर्श नाम के एक यूजर ने लिखा कि बिहार की राजनीति पर इतना मत गर्व करो। भविष्य में नीतीश जी बीजेपी के साथ आ सकते हैं।