समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुराग भदौरिया सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। कभी वह रिक्शा चलाते नजर आते हैं तो कभी समाजवादी पार्टी का झंडा लेकर हाईवे पर खड़े हो जाते हैं। इसी तरह उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक सवाल किया। जिस पर लोग तंज कसते हुए जवाब देने लगे।
सपा नेता ने किया यह सवाल
अनुराग भदौरिया ने ट्वीट कर सवाल पूछा कि, ‘झूठ और जुमला कब तक?’ उनके इसी सवाल पर लोग कई तरह के जवाब देते नजर आए। कुछ लोगों ने उनके पुराने वीडियो और फोटो शेयर किए तो वहीं कुछ लोगों ने कहा कि आपकी पार्टी ही झूठ और जुमला देती है। उनकी पोस्ट पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स नरेंद्र मोदी सरकार का नाम भी लिया।
यूजर्स के रिएक्शन
नारायण नाम की एक ट्विटर यूजर द्वारा कमेंट किया गया कि झूठ और जुमला चलता रहेगा लेकिन तिरंगा तो फहरा लीजिए। प्रकाश नाम के एक यूजरनेम लिखा, ‘अखिलेश यादव।’ सर्वेश सिंह नाम के एक यूजर ने कमेंट किया – इसका मतलब समाजवादी पार्टी है। बृजेश सक्सेना नाम के एक ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया कि झूठ और जुमले का मतलब तो राहुल गांधी है। सौरभ नाम के एक यूजर लिखते हैं, ‘इसका मतलब तो केवल और केवल अरविंद केजरीवाल ही हैं।’
राजेंद्र नाम के एक यूज़र हंसने वाली इमोजी के साथ कमेंट करते हैं कि तुम्हें इतना भी नहीं पता है और तुम नेता बने घूम रहे हो। संतोष सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘4 जुलाई यानी कि समाजवाद के नाम पर परिवारवाद को बढ़ावा देना, जिसे समाजवादी पार्टी के पूर्व मुखिया मुलायम सिंह यादव जी और लालू प्रसाद यादव जैसे नेताओं ने खूब आगे बढ़ाया।’ राज सिंह यादव नाम के एक यूजर ने लिखा कि उसका नाम बीजेपी ही है।
हाल में ही सड़क पर दिलाई थी पार्टी की सदस्यता
अनुराग भदौरिया का इससे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। जिस पर वह कुछ लोगों को समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिला रहे थे। इस वीडियो को शेयर कर उन्होंने लिखा था कि, ‘यूपी में समाजवादी पार्टी का सदस्य बनने की होड़ सी लगी है, यूपी की जनता और युवाओं को सिर्फ समाजवादी पार्टी से ही आशा है।’ वीडियो में अनुराग भदौरिया लालू और नीरज नाम के दो युवकों को पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए कह रहे थे कि ये दोनों लोग मुझे बहुत दिन से फोन कर सदस्यता लेने की बात कर रहे थे।’ उनके इस वीडियो पर लोगों ने खूब मजे लिए थे।