केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सक्रिय हैं। अपनी जनसभाओं के दौरान अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरती नजर आ रही हैं। इसके साथ ही गठबंधन को लेकर उनका कहना है कि राजनीति एक ऐसा खेल है जिसमें कभी भी कुछ भी हो सकता है। यूपी तक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए अनुप्रिया ने चुनाव को लेकर कई बातें कही थी।
उनसे एंकर ने पूछा था कि जिस लड़की ने लेडी श्रीराम कॉलेज से पढ़ाई की हो और कई प्रकार की चुनौतियों के बाद राजनीति में अपनी जगह बना पाई हो। आपको नहीं लगता कि उस लड़की को यूपी चुनाव में सीएम का चेहरा होना चाहिए? इसके जवाब में अनुप्रिया ने हंसते हुए कहा था कि मेरी क्षमताओं का आकलन आप किसी पद से क्यों कर रही हैं, मेरी क्षमताओं का आकलन क्या है कि यहां पर बुलाकर आप मुझसे बात कर रही हैं।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अनुप्रिया ने कहा था कि मुझे जानने और समझने के लिए आप इतनी इच्छुक हैं, आप मुझे मौका दे रही है कि मैं अपनी पार्टी की बात आपके मंच के जरिए पूरे प्रदेश की जनता से कह सकूं। मेरी क्षमता यह है कि पूरे प्रदेश और देश की जनता मुझे सुन रही है। मेरी क्षमताओं को केवल एक पद तक सीमित मत करिए।
जब उनसे दोबारा सीएम पद के लिए पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि अभी हम भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। जो आज की स्थिति है उसमें बीजेपी बड़े भाई की भूमिका में है, हम छोटे भाई की तरह काम कर रहे हैं। सीएम पद का फैसला बड़े भाई को करना है, हमको साथ मिलकर सरकार बनानी है। जिसके लिए हमारे पूरे कार्यकर्ता लगे हुए हैं।
उन्होंने जातीय जनगणना के मुद्दे पर कहा था कि हम चाहते हैं सरकार हमारी इस बात को सुनें। जब पिछड़ा वर्ग के सारे जातियों के आंकड़े हमारे समक्ष होंगे तो हम तय कर पाएंगे कि सरकार किस प्रकार से किसी कानून को लागू कर सकती है। बता दें कि यूपी चुनाव को लेकर अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि यह चुनाव में सामाजिक न्याय और विकास के मुद्दे पर लड़ा जाएगा। जिसके लिए भाजपा और अपना दल की गठबंधन वाली सरकार ने काम किया है और इन्हीं मुद्दों पर जनता एक बार फिर हमें प्रदेश की सत्ता सौंपीगी।
