केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल यूपी के मिर्जापुर जिले की सांसद हैं। इन दिनों अनुप्रिया यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जोर – शोर से लगी हुईं हैं। अपने कई इंटरव्यू के दौरान अनुप्रिया कहती हैं कि उन्हें मंत्री पद का लोभ नहीं है, वह केवल जनता की आवाज को मजबूत करने की कोशिश कर रही हैं। यूपी तक चैनल से बातचीत के दौरान उन्होंने अपने पसंद और नापसंद को लेकर भी बातचीत की थी।

उन्होंने लॉकडाउन का जिक्र करते हुए बताया था कि इस दौरान फिजिकल मूवमेंट रोक दिए गए थे और पार्टी की बैठकें भी वर्चुअल होने लगी थीं। तभी मैंने सोचा कि कुछ ऐसा शुरू किया जाये, जो सालों से नहीं कर पाई हूं। जिसके बाद मैंने सूर्य नमस्कार शुरु किया। उन्होंने अपने बचपन को लेकर बताया था कि मुझे पहले पेंटिंग और ड्राइंग का बहुत शौक था।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा था कि लेकिन बड़े होने के साथ यह चीजें कहीं गुम सी हो गई थी। उनसे पूछा गया कि क्या आप मंगल और अमंगल मानती हैं? इसके जवाब में अनुप्रिया ने कहा था कि मैं अंधविश्वासी नहीं हूं.. बहुत ही तार्किक चीजों में विश्वास रखती हूं। मैं ऊर्जा में बहुत विश्वास रखती हूं, मुझे लगता है कि यह पूरी दुनिया केवल ऊर्जा से ही चलती है।

उन्होंने कहा था कि मैं अपने कार्यकर्ताओं को भी बताती हूं कि जिंदगी में हमेशा सकारात्मक भाव से आगे बढ़ना चाहिए। क्या मुहूर्त देखकर काम करती हैं? अनुप्रिया ने जवाब दिया था – मैंने इसका जवाब आपको पहले ही दे दिया है, मैं हमेशा इस बात पर ध्यान देती हूं कि अपने आपको सकारात्मक सोच के साथ कैसे आगे बढ़ाया जा सकता है। इस दुनिया में जो कुछ भी अच्छा है, उससे प्रेरणा लेकर पूरी जिंदगी सीखते रहो।

क्या आप वेब सीरीज देखती हैं : इस सवाल पर अनुप्रिया ने हंसते हुए बताया था कि हां वेब सीरीज देखती हूं। मैं हिंदी और इंग्लिश दोनों तरह के वेबसीरीज में इंटरेस्ट रखती हूं। जिसके बाद उन्होंने मिर्जापुर का जिक्र करते हुए कहा था कि आप उस वेबसीरीज में भले कह रहे हैं कि वह काल्पनिक है.. आपने डिस्क्लेमर भी दे दिया लेकिन जो आप दिखाना चाहते हैं, वैसा मेरा मिर्जापुर नहीं है। मेरा मिर्जापुर प्राकृतिक दृष्टि से बेहद खूबसूरत है। उन्होंने मिर्जापुर की कई महत्वपूर्ण जगहों के विषय में बताते हुए कहा था कि मुझे लगता है कि यहां पर आकर लोगों को देखना चाहिए कि हमारा मिर्जापुर कैसा है।