17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 72वां जन्मदिन मनाया गया। अक्सर पीएम मोदी अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी मां से मिलने गुजरात जाते हैं लेकिन इस बार वह मध्य प्रदेश में थे। जहां उन्होंने कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए चीतों को नेशनल पार्क में रिलीज किया। इसके बाद उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं मां के पास नहीं जा सका लेकिन मध्य प्रदेश के आदिवासी अंचल की अन्य समाज की गांव-गांव में मेहनत करने वाली लाखों माताएं आज मुझे यहां आशीर्वाद दे रही हैं। वहीं अनुपम खेर की मां का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अनुपम खेर की मां का वीडियो वायरल

अनुपम खेर ने वीडियो शेयर किया है जिसमें उनकी मां कह रही हैं कि उनको हजारों मांओं का आशीर्वाद है और मेरा भी आशीर्वाद उनके साथ है, मैं आज सुबह से उन्हें देख रही हूं कि वो कह रहे हैं कि मैं अपनी मां के पास नहीं जा पाया तो क्या हुआ, मेरे पास हजारों मांओं का आशीर्वाद है। इस पर अनुपम खेर के भाई मां से पूछते हैं कि वो आपको क्यों अच्छे लगते हैं?

वीडियो शेयर कर बोले अनुपम खेर

अनुपम खेर की मां कहती हैं कि मुझे नहीं पता कि वो मुझे क्यों अच्छे लगते हैं लेकिन वो तुम लोगों से भी अच्छे लगते हैं। वो हैं ही अच्छा, उनको बधाई। मेरा दिल करता है कि मैं जरूर उनसे कभी ना कभी मिलूंगी। हैप्पी बर्थडे मोदी साहब! वीडियो शेयर करते हुए अनुपम खेर ने लिखा कि मां मोदी जी को जन्मदिन पर बधाई देना चाहती थीं। सो भाई राजू खेर ने वीडियो बनाया। दुलारी का कहना है कि मोदी जी को हज़ारों मांओं का आशीर्वाद है और मां को वो हमसे भी ज़्यादा अच्छे लगते है। उनकी ये दुआयें दिल से निकलती है नरेंद्र मोदी जी! करोड़ों मांओं का आशीर्वाद आप पर हमेशा रहें!

अक्षय कुमार ने भी दी बधाई

वहीं अभिनेता अक्षय कुमार ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट किया, ‘आपकी दृष्टि, गर्मजोशी और काम करने की आपकी क्षमता और ऐसी ही कुछ अन्य चीजें मुझे बहुत प्रेरणा देती हैं। आपको जन्मदिन की बधाई। आपके स्वास्थ्य, खुशी और आने वाले वर्ष के गौरवशाली होने की कामना करता हूं।’ अभिनेता सनी देओल ने भी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी स्वास्थ्य रहें और उनके आने वाले वर्ष शानदार हों, यही कामना है।’

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 72 साल के हो गए हैं। अक्सर जन्मदिन के मौके पर वह गुजरात अपनी मां हीराबेन के पास आशीर्वाद लेने जाते हैं लेकिन इस बार वह जन्मदिन के मौके पर नहीं जा पाए। हालांकि कुछ दिन पहले ही वह अपनी मां से मिलने पहुंचे थे। राष्ट्रपति, विपक्षी दल के नेता समेत कई देशों के राष्ट्राध्यकक्षों ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है। वहीं भाजपा के कार्यकर्ता रक्तदान, सफाई अभियान और सेवा कर नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मना रहे हैं।