दिल्ली मेट्रो के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। कुछ वीडियो में कपल अश्लील हरकतें करते दिखाई दिए तो कभी कोई मंजुलिका बनकर सफर करता दिखाई दिया। ऐसे कई वीडियो वायरल हुए, जिस पर खूब विवाद हुआ। अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो लोगों के बीच लड़ाई होती दिखाई दे रही है।
दिल्ली मेट्रो में मारपीट का वीडियो वायरल
दिल्ली मेट्रो में बहस होना तो आम बात है लेकिन अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो युवकों के बीच मारपीट होती दिखाई दे रही है। मिली जानकारी के अनुसार, राजा नाहर सिंह और कश्मीरी गेट के बीच चलने वाली वॉयलेट लाइन मेट्रो में मारपीट की घटना हुई है। दोनों के बीच कहासुनी हुई और फिर मारपीट हुई।
एक दूसरे का गला पकड़े नजर आये यात्री
दोनों यात्रियों के बीच हो रही लड़ाई का कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कई अन्य यात्री दोनों को लड़ने से रोकते हुए भी नजर आ रहे हैं। हालांकि थप्पड़ बरसाने के बाद दोनों एक दूसरे का गला पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। मारपीट रुकते ही एक यात्री मेट्रो से उतरकर चला जाता है।
दरअसल एक शख्स ने आरोप लगाया है कि दूसरा शख्स उसके बैग से चोरी करने की कोशिश कर रहा था। जब उसने टोका तो वह मारपीट पर उतर आया और उसके बाद यह स्थिति पैदा हुई। अब इस मामले में CISF तक कोई शिकायत पहुंची है या नहीं, इससे जुड़ी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इससे पहले दिल्ली मेट्रो में मारपीट के कई वीडियो सामने आ चुके हैं। अश्लील हरकतें करते कपल, बिकनी पहन सफ़र करती लड़की, रील्स बनाते युवाओं के वीडियो पर काफी विवाद हो चुका है। ऐसे में DMRC ने लोगों से रील ना बनाने की अपील किया था। साथ ही सिविल ड्रेस में मार्शल की तैनाती की बात कही थी।