उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान जारी है। राजनैतिक दल पूरी तैयारी के साथ जुटे हुए हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में युवक ने यूपी चुनाव के विषय पर चर्चा करते हुए एंकर अंजना ओम कश्यप (Anjana Om Kashyap) से पूछा कि बेरोजगारी के मुद्दे पर कितनी बहस हुई है? इस पर एंकर ने जवाब दिया।

दरअसल, ‘आज तक’ न्यूज़ चैनल का एक चुनावी कार्यक्रम हो रहा था। जिसमें एक युवक ने एंकर से सवाल किया – रोजगार के मुद्दे पर हम सरकार से पहले मीडिया से सवाल करना चाहते हैं कि इन्होंने बेरोजगारी के मुद्दे पर कितनी बहस की है? इस पर एंकर ने जवाब दिया कि सुबह से लेकर शाम तक रोजगार के मुद्दे पर ही बात हो रही है।

उन्होंने आगे कहा कि आपको मंच क्यों मिल रहा है? युवक ने कहा कि चुनाव के दौरान छुटपुट रोजगार की…। अंजना ने इस पर कहा कि छुटपुट कुछ नहीं हो रहा है बल्कि आपकी बातें छुटपुट हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर लोग कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कोई सरकार को कोस रहा है तो कोई एंकर की बातों पर चुटकी लेते हुए कमेंट कर रहा है।

सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट : पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा कि बेरोजगार युवा के हाथों ऐसे ही 12वीं के बाद इंटर करनी पड़ेगी, गोदी मीडिया को। समझे मैडम अंजना जी। विनय नाम के एक यूजर ने लिखा कि कुछ लोगों को रोजगार की बातें छुटपुट लगने लगी हैं। तभी तो अखिलेश यादव ईमानदार पत्रकार हैं यह लोग।

अरबाज खान नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि युवाओं को नौकरी की जरूरत है। अब लोग मोदी योगी के वादों से इत्तेफाक नहीं रखते हैं इसलिए इस तरह के सवाल पूछ रहे हैं। नेहा गुप्ता नाम की एक यूज़र लिखती हैं कि देश जाग रहा है और 1 दिन पूरा देश जाग जाएगा। युवाओं को समझ में आने लगा है कि चुनाव में सबसे ज्यादा जरुरी मुद्दे क्या है। कब तक मोदी सरकार केवल हिंदू मुसलमान के नाम पर वोट लेती आएगी। बता दें कि उत्तर प्रदेश में चौथे चरण का मतदान जारी है।