कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर हंगामा थमता नजर नहीं आ रहा है। एक तरफ बीजेपी कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी से माफी मांगने को कह रही है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस का कहना है कि मुद्दे पर बहस से बचने के लिए बीजेपी इस पर हंगामा कर रही। इसी विषय पर हो रही एक टीवी डिबेट के दौरान एंकर के सवाल पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत भड़क गईं।
एंकर ने पूछा यह सवाल
समाचार चैनल ‘आज तक’ के हल्ला बोल कार्यक्रम में हो रही बहस के दौरान एंकर में सुप्रिया श्रीनेत से पूछा, ‘अधीर रंजन चौधरी द्वारा दिए गए बयान पर आपकी नजरें शर्म से नहीं झुक जाती।’ इसके जवाब में सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि मुझे बिल्कुल शर्म नहीं आती, क्योंकि उन्होंने ऐसा गलती से कहा था। बंगाली होने के कारण उन्हें हिंदी बोलने में समस्या आती है, इसके लिए उन्होंने माफी भी मांग ली है।
पीएम मोदी पर साधा निशाना
सुप्रिया श्रीनेत ने भड़कते हुए कहा कि एक दलित नेत्री पर इनके नेता दयाशंकर सिंह ने क्या टिप्पणी की थी, जिसे यहां कहा भी नहीं जा सकता। उसको इन लोगों ने मंत्री बनाकर रखा हुआ है। चीखते हुए सुप्रिया ने आगे कहा कि सदन में बैठे बीजेपी के सांसदों ने कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ही नहीं बल्कि अन्य महिलाओं के लिए भी क्या – क्या नहीं कहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद महिलाओं के लिए कैसे-कैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है।
प्रधानमंत्री कब मांगेंगे माफी?
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री बयान के लिए माफी कब मांगेंगे, जिसमें उन्होंने 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड, कांग्रेस की विधवा और जर्सी गाय कहा था। स्मृति ईरानी पर बरसते हुए सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि आज इतिहास का सबसे काला दिन रहा। स्मृति ईरानी ने 75 साल की महिला सांसद से सदन में दुर्व्यवहार किया। उन्होंने एंकर के शो पर आपत्ति जताते हुए कहा कि आपने कांग्रेस नेताओं की बाइट नहीं दिखाई है।
अंजना ओम कश्यप से हुई तू – तू मैं – मैं
डिबेट के दौरान कांग्रेस नेत्री के आरोप पर एंकर ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस के कुछ नेताओं की बाइट दिखाई है। जिस पर कांग्रेस नेत्री की ओर से कहा गया कि उन्होंने कुछ लोगों की ही बाइट दिखाई है, जो पर्याप्त नहीं है। एंकर ने सुप्रिया से कहा कि आप बंगाली भाषा के पीछे छिप रही हैं, आप सवाल का जवाब दीजिए। एंकर ने अधीर रंजन चौधरी का बयान दोहराया तो सुप्रिया श्रीनेत ने चिल्लाते हुए कहा कि इस पर उन्होंने माफी मांग ली है।