यूपी विधानसभा के चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। राजनैतिक पार्टियां अपने गठबंधन को मजबूत कर सत्ता पर काबिज होने का दावा कर रही हैं। यूपी चुनाव के मुद्दे पर सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने एक समाचार चैनल से बात की। जहां उनसे एंकर ने पूछा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव की ओर हवा दिखे तो आपने असदुद्दीन ओवैसी का साथ छोड़ दिया। ओपी राजभर ने इसका जवाब।
आज तक समाचार चैनल के कार्यक्रम ‘पंचायत आजतक लखनऊ’ कार्यक्रम में पहुंचे ओपी राजभर से एंकर अंजना ओम कश्यप ने पूछा कि आपने ही असदुद्दीन ओवैसी के साथ गठबंधन किया था। अखिलेश बाबू की हवा दिखी तो आप उधर चल दिए। इसको लेकर बीजेपी आप पर बीजेपी आप पर कई तरह के आरोप लगा रही है? ओपी राजभर ने जवाब दिया – दुनिया में झूठ बोलने वाली कोई पार्टी है तो वह बीजेपी है, धोखा देने वाले अगर कोई नेता मिलेंगे तो वह बीजेपी में ही मिलेंगे।
ओवैसी के साथ क्या किया : एंकर ने उनसे पूछा कि ओवैसी के साथ आपने क्या किया। उनके साथ गठबंधन बनाया फिर तोड़ दिया? इसके जवाब में ओपी राजभर ने कहा कि 100 सीट पर चुनाव लड़कर एक भी सीट पर जीत न दर्ज करने से बेहतर है कि 10 सीट पर चुनाव लड़कर सभी सीटों को जीता जाए। अगर सपा प्रमुख सभी 12 दलों को सौ सौ सीट दे देंगे तो कैसे होगा।
ओपी राजभर ने बताया कि अखिलेश यादव का कहना है कि जो भी साथ में लड़ना चाहता है वह 20-25 सीट पर लड़े। एंकर ने पूछा कि आपको बीजेपी की हवा नहीं दिख रही है न? ओपी राजभर ने दावा किया कि यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी केवल 50 सीट जीत जाए तो यह भी बहुत बड़ी बात होगी।
एंकर ने पूछा कि आपको ऐसा विश्वास क्यों है कि राजभर समाज के लोग आपकी तरफ ही आएंगे? इस सवाल पर ओपी राजभर ने कहा कि जिन लोगों का नाम ले रही है वह लोडर लोग हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग कंपनी में मालिक के कहने पर काम करते हैं उनको हम लोडर कहते हैं। इनकी औकात नहीं है कि वह अपने हक की बात करें। जानकारी के लिए बता दें कि ओपी राजभर की पार्टी ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन किया है।