तालिबान और अफगानिस्तान के मुद्दे पर हो रही एक डिबेट के दौरान एंकर और पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित एक दूसरे से भिड़ गए। एंकर ने उनसे डिबेट के दौरान सवाल पूछा कि तालिबान पाकिस्तान को इतना सूट क्यों करता है। इसके जवाब में अब्दुल बासित ने हंसते हुए कहा कि मैं आपका दर्द समझ सकता हूं।

आज तक न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम ‘हल्ला बोल’ में हो रही इस डिबेट में एंकर अंजना ओम कश्यप ने अब्दुल बासित से सवाल पूछा कि आप लोगों को तालिबान इतना सूट क्यों करता है? क्यों आप लोग लोकतंत्र का खात्मा और इस तरह से एक मुल्क की तबाही को इस अंजाम तक लेकर आए हैं? उन्होंने सवाल के जरिए कहा कि जब पूरी दुनिया यह सोच रही है कि ऐसे लोकतंत्र खात्मे के बाद कैसे देश चलेगा। वहां पर इमरान खान वाह – वाही कर रहे हैं? तो क्यों न कहा जाए कि इसके पीछे पाकिस्तान का हाथ था?

इस सवाल का जवाब देते हुए पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा कि मैं आपका दर्द समझ सकता हूं। 15 – 16 साल आप लोगों ने जिस सरजमीं को पाकिस्तान को बर्बाद करने के लिए तैयार किया था। हम सब जानते हैं इसलिए आपका दुख जाहिर हो रहा है। आप पाकिस्तान पर क्यों ठीकरा फोड़ रही हैं पहले तो आप अमेरिका से सवाल करिए। इस लाइव शो के दौरान अंजना ओम कश्यप और अब्दुल बासित कई बातों को लेकर एक दूसरे से तीखी बहस करते दिखाई दिए।

अंजना ओम कश्यप ने अब्दुल बासित की बात पर कहा कि आपने इंडिया के खिलाफ जो प्रोपेगेंडा बोलना था वह बोल दिया। उन्होंने तीखे अंदाज में कहा कि आपने अपनी बात कह दी अब मेरी बात सुनिए…. भारत अमेरिका की निष्पक्षता पर हमेशा से सवाल उठाता रहा है। ये तो आपका देश है जो वहां कटोरा लेकर जाता है और झुकता है। उसके सामने आपके रीढ़ की हड्डी झुकी हुई होती है और आप रेंगते हुए जाते हैं।

डिबेट के इस वीडियो पर एक ट्विटर यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि सोचने वाली बात ये है कि आज पड़ोसी देश में आग फैली है… कल यह हमारे भी घर जला सकते हैं। नवीन श्रीवास्तव नाम की एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि जहां भी भ्रष्टाचार और गरीबी होगी वहां पर कोई भी लड़ाका इस तरह की हरकत में सफल होगा।