फिल्म पोस्टर ‘काली’ को लेकर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा की गई टिप्पणी पर कई दिनों से चर्चा जारी है। बीजेपी नेता उनके बयान पर कटाक्ष करते नजर आ रहे हैं वहीं समाचार चैनलों पर भी इस विषय पर डिबेट हो रही है। ऐसी एक चर्चा के दौरान बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी और टीएमसी प्रवक्ता मनोजीत मंडल के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई।

दरअसल, यह डिबेट ‘आज तक’ न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम ‘हल्ला – बोल’ में हो रही थी। एंकर अंजना ओम कश्यप द्वारा महुआ मोइत्रा को लेकर पूछे गए सवाल पर टीएमसी प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी ने इसे गलत बताया है। उन्होंने जो बयान दिया है, वह बहुत गलत है। ऐसे बयान से पार्टी का कोई लेना देना नहीं है।

उन्होंने आगे बीजेपी नेता से साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर द्वारा महात्मा गांधी को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि उस पर अभी तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई है? देश के सबसे बड़े हिंदू महात्मा गांधी का अपमान करने वाले के खिलाफ आप लोगों ने क्या किया है? इसके जवाब में सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, ‘दोहरा चरित्र क्या होता है, यह सामने आ गया। एक तरफ महुआ मोइत्रा के बयान को यह निजी बयान बताते हैं, वहीं दूसरी तरफ उनके बचाव के लिए अपनी प्रवक्ता चैनलों पर भेज देते हैं।’

इस दौरान बीजेपी नेता टीएमसी प्रवक्ता से सवाल करने लगे कि राम बड़े हैं या गांधी? टीएमसी प्रवक्ता ने इस पर कहा कि आप प्रज्ञा सिंह ठाकुर को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब दीजिए। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, ‘राम को नकारने वाला अपराध नहीं है, जिसको गांधी ने भगवान माना है।’ उन्होंने आगे चीखते हुए कहा कि यहां डिबेट महुआ मोइत्रा के बयान पर हो रही है, प्रज्ञा सिंह ठाकुर कहां से आ गई?

इसके साथ उन्होंने कहा कि, ‘आपने ही महात्मा गांधी को सबसे बड़ा हिंदू बताया है, मैंने उन्हें इस बीच नहीं लाया था। मैंने उनके हिंदू होने का साथ दिया तो आप पीछे होने लगे।’ जानकारी को लेकर बता दें कि मां काली के विवादित पोस्टर पर महुआ मोइत्रा ने कहा था कि मेरे लिए काली मांस खाने और शराब स्वीकार करने वाली देवी हैं। आपको अपनी देवी की कल्पना करने की आजादी है। उनके इसी बयान पर राजनैतिक द्वंद तेज हो गया है।